ETV Bharat / entertainment

कान्स पहुंचीं सॉन्ग 'दूजी वार प्यार' फेम सिंगर, पंजाबी लुक में रेड कार्पेट पर लूट ली महफिल - Sunanda Sharma - SUNANDA SHARMA

77th Cannes Film Festival 2024 : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अब पंजाबी सॉन्ग 'दूजी वार प्यार' फेम सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा की रेड कार्पेट से तस्वीरें सामने आई हैं.

Sunanda Sharma
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Sunanda Sharma - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 4:41 PM IST

हैदराबाद : 'मेनू दूजी वार प्यार हुया सोणेया..दूजी वार भी हुया है तेरे नाल' फेम सिंगर सुनंदा शर्मा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 पहुंची हैं और सिंगर ने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. सिंगर और पंजाबी एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा यहां रेड कार्पेट पर अपने देसी लुक में नजर आई हैं. सिंगर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुई भारत पर्व में शिरकत की और अपने पंजाबी गानों से समा बांधा. सुनंदा यहां सूचना एक ब्रॉडकास्ट सेक्रेट्री संजय जाजू के होस्टेड डिनर में भी शामिल हुईं.

पंजाबी लुक में रेड कार्पेट पर छाईं सिंगर

सुनंदा शर्मा ने आज 17 मई को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को कान्स से बड़ा तोहफा दिया है. सुनंदा ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आम जहे घर दी कुड़ी, सपने ऐने खास कदो तो लेन लग पाई, पता नहीं लगया, तुस्सी मैनू प्यार से इज्जत बख्सी है, ए पोस्ट तुआडे सारेया दे नाम'. सुनंदा के पोस्ट पर गौहर खान ने लुकिंग ब्यूटिफुल कमेंट किया है.

सुनंदा पर हुई लाइक की भरमार

बता दें, सुनंदा ने क्रीम रंग का सूट पहना हुआ है. मांग टीका और नाक में गोल्ड नथ डाली हुई है. सुनंदा का रेड कार्पेट से आया ये देसी पंजाबी लुकस सिंगर के फैंस के बीच छा गया है. बता दें, सुनंदा के कान्स वाले पोस्ट पर अब उनके लाइक की भरमार हो रही है.

ये भी पढ़ें :

कान्स 2024 में छाईं ये इन्फ्लुएंसर हसीनाएं, फ्रेंच रिवेरा से आईं तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - Indian Influencer At Cannes


शोभिता धुलिपाला का सामने आया कान्स डेब्यू लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का निकला कॉपी, सिर्फ इतनी है कीमत - Cannes 2024


कान्स 2024 में उतरीं 'द शेमलेस' गर्ल, डायरेक्टर संग रेड कार्पेट पर आईं नजर - The Shamless At Cannes


हैदराबाद : 'मेनू दूजी वार प्यार हुया सोणेया..दूजी वार भी हुया है तेरे नाल' फेम सिंगर सुनंदा शर्मा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 पहुंची हैं और सिंगर ने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. सिंगर और पंजाबी एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा यहां रेड कार्पेट पर अपने देसी लुक में नजर आई हैं. सिंगर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुई भारत पर्व में शिरकत की और अपने पंजाबी गानों से समा बांधा. सुनंदा यहां सूचना एक ब्रॉडकास्ट सेक्रेट्री संजय जाजू के होस्टेड डिनर में भी शामिल हुईं.

पंजाबी लुक में रेड कार्पेट पर छाईं सिंगर

सुनंदा शर्मा ने आज 17 मई को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को कान्स से बड़ा तोहफा दिया है. सुनंदा ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आम जहे घर दी कुड़ी, सपने ऐने खास कदो तो लेन लग पाई, पता नहीं लगया, तुस्सी मैनू प्यार से इज्जत बख्सी है, ए पोस्ट तुआडे सारेया दे नाम'. सुनंदा के पोस्ट पर गौहर खान ने लुकिंग ब्यूटिफुल कमेंट किया है.

सुनंदा पर हुई लाइक की भरमार

बता दें, सुनंदा ने क्रीम रंग का सूट पहना हुआ है. मांग टीका और नाक में गोल्ड नथ डाली हुई है. सुनंदा का रेड कार्पेट से आया ये देसी पंजाबी लुकस सिंगर के फैंस के बीच छा गया है. बता दें, सुनंदा के कान्स वाले पोस्ट पर अब उनके लाइक की भरमार हो रही है.

ये भी पढ़ें :

कान्स 2024 में छाईं ये इन्फ्लुएंसर हसीनाएं, फ्रेंच रिवेरा से आईं तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - Indian Influencer At Cannes


शोभिता धुलिपाला का सामने आया कान्स डेब्यू लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का निकला कॉपी, सिर्फ इतनी है कीमत - Cannes 2024


कान्स 2024 में उतरीं 'द शेमलेस' गर्ल, डायरेक्टर संग रेड कार्पेट पर आईं नजर - The Shamless At Cannes


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.