ETV Bharat / entertainment

फिल्म मेकर सुभाष घई की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती कराने की आई नौबत - SUBHASH GHAI IN HEALTH ISSUE

बॉलीवुड फिल्म मेकर सुभाष घई को हाल ही में सांस लेने की बीमारी के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

फिल्म मेकर सुभाष घई
फिल्म मेकर सुभाष घई (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 8, 2024, 10:01 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को सुभाष घई को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. साथ ही उन्हें कमजोरी भी महसूस हो रही थी. लीलावती अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनय चौहान, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जल्द ही उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

79 वर्षीय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में कहा गया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है.

घई का बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था, लेकिन एक अच्छे एक्टर की बजाय उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. मशहूर हीरो राज कपूर के बाद सुभाष घई को फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा 'शो मैन' कहा जाता है. सुभाष घई ने करीब 16 फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया. इनमें से 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'इकबाल' के लिए सुभाष घई को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

सुभाष घई ने रोमांटिक, म्यूजिकल, देशभक्ति और थ्रिलर हर तरह की फिल्में की हैं. उन्होंने कालीचरण, कर्ज, विश्वनाथ, विधाता, हीरो, मेरी जंग, राम लखन, कर्ज, सौदागर, खलनायक, ताल, परदेस और यादें जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. सुभाष घई 'व्हिसलिंग वुड्स' नाम से एक फिल्म इंस्टीट्यूट चलाते हैं. इसे दुनिया के टॉप 10 फिल्म इंस्टीट्यूट में से एक माना जाता है वह इस तरह की बीमा पॉलिसी शुरू करने वाले पहले बॉलीवुड निर्माता हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को सुभाष घई को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. साथ ही उन्हें कमजोरी भी महसूस हो रही थी. लीलावती अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनय चौहान, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जल्द ही उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

79 वर्षीय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में कहा गया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है.

घई का बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था, लेकिन एक अच्छे एक्टर की बजाय उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. मशहूर हीरो राज कपूर के बाद सुभाष घई को फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा 'शो मैन' कहा जाता है. सुभाष घई ने करीब 16 फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया. इनमें से 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'इकबाल' के लिए सुभाष घई को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

सुभाष घई ने रोमांटिक, म्यूजिकल, देशभक्ति और थ्रिलर हर तरह की फिल्में की हैं. उन्होंने कालीचरण, कर्ज, विश्वनाथ, विधाता, हीरो, मेरी जंग, राम लखन, कर्ज, सौदागर, खलनायक, ताल, परदेस और यादें जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. सुभाष घई 'व्हिसलिंग वुड्स' नाम से एक फिल्म इंस्टीट्यूट चलाते हैं. इसे दुनिया के टॉप 10 फिल्म इंस्टीट्यूट में से एक माना जाता है वह इस तरह की बीमा पॉलिसी शुरू करने वाले पहले बॉलीवुड निर्माता हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.