मुंबई: लंबे इंतजार के बाद 25 जून को स्त्री 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में स्त्री की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. जिसमें स्त्री वापस चंदेरी लौट आती है. राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी फिर से दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए तैया हैं. वहीं श्रद्धा अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इनके अलावा फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर तमन्ना भाटिया हैं. जिनकी हल्कि सी झलक टीजर में नजर आई है वहीं अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि उनका सिर्फ कैमियो है या वे कोई रोल प्ले कर रही हैं.
लौट आई है 'स्त्री'
टीजर में दिखाया गया कि शहर को 'स्त्री' से लड़ने के लिए एक बार फिर से एकजुट होना होगा. फिल्म की कहानी का खुलासा यहां नहीं किया गया है, लेकिन उसी कहानी को आगे बढ़ाया गया है. स्त्री 2018 में रिलीज हुई और साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थीं. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, इस फिल्म को बाद में मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत के रूप में लेबल किया गया था. अब तक इस यूनिवर्स में रूही, भेड़िया और मुंज्या भी शामिल हो गई हैं. जिनमें से मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया है.
राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी हिट स्त्री
स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का भी निर्देशन किया था. उन्हें आयुष्मान खुराना स्टारर बाला और वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया के निर्देशन के लिए भी जाना जाता है. स्त्री 2018 में रिलीज हुई और हॉरर-कॉमेडी जॉनर ने सभी को सरप्राइज कर दिया. उस समय, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये कमाए और राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई. छह साल बाद भी यह उनकी सबसे बड़ी हिट बनी हुई है.
2024 में, राजकुमार राव पहले ही दो फिल्मों - श्रीकांत और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आ चुके हैं. स्त्री 2 के बाद उनके पास विकी विद्या का वो वाला वीडियो भी पाइपलाइन में है. स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.