ETV Bharat / entertainment

अबकी बार 'स्त्री 2' ने किया 400 पार, 11वें दिन की कमाई से 500 करोड़ के इतने करीब पहुंची श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Box Office - STREE 2 BOX OFFICE

Stree 2 crosses 400 cr marks : स्त्री 2 ने इस बार बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी हैं.

Stree 2 Box Office
'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 12:14 PM IST

हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फिल्म स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. 'फिल्म स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो गये हैं. इन 11 दिनों में 'फिल्म स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'फिल्म स्त्री 2' साल 2024 की बॉलीवुड की ओर से सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. 'फिल्म स्त्री 2' ने साल 2024 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड की फिल्म फाइटर (353 करोड़ रुपये.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, 'फिल्म स्त्री 2' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. आइए जानते हैं स्त्री 2 ने 11वें दिन और अपने दूसरे वीकेंड पर कितना पैसा कमाया है.

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'फिल्म स्त्री 2' ने 11वें दिन 40 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इसी के साथ स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का 11 दिनों का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 402 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने शनिवार को 33.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऐसे में अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने कमाई का ढेर लगा दिया है.

'स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई

डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)

डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)

डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)

डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)

डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)

डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)

डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)

हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फिल्म स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. 'फिल्म स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो गये हैं. इन 11 दिनों में 'फिल्म स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'फिल्म स्त्री 2' साल 2024 की बॉलीवुड की ओर से सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. 'फिल्म स्त्री 2' ने साल 2024 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड की फिल्म फाइटर (353 करोड़ रुपये.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, 'फिल्म स्त्री 2' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. आइए जानते हैं स्त्री 2 ने 11वें दिन और अपने दूसरे वीकेंड पर कितना पैसा कमाया है.

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'फिल्म स्त्री 2' ने 11वें दिन 40 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इसी के साथ स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का 11 दिनों का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 402 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने शनिवार को 33.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऐसे में अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने कमाई का ढेर लगा दिया है.

'स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई

डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)

डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)

डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)

डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)

डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)

डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)

डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)

डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)

डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)

डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)

डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)

पहला वीकेंड (चार दिनों का) कलेक्शन- 194.6 करोड़

दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 93.8 करोड़

ये भी पढे़ं :

हिस्टोरिकल सैटरडे: 'स्त्री 2' ने 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' को चटाई धूल, 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Second Saturday Collection

WATCH : 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं', 'स्त्री 2' का BTS वीडियो वायरल, श्रद्धा कपूर से फैंस की नहीं हट रही नजर - Stree 2 Aayi Nahi BTS video

'स्त्री 2' की कमाई में दूसरे वीकेंड पर आया उछाल, 9वें दिन तोड़ा 'बजरंगी भाईजान' और 'वार' का रिकॉर्ड - Stree 2


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.