हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 बीती 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 17 सितंबर तक अपनी रिलीज के 34 दिन पूरे कर लिए हैं. स्त्री 2 आज 18 सितंबर को 35वें दिन में चल रही है. स्त्री 2 ने इन 34 दिनों में इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ नंबर वन (Hindustan ki sab se sarvashresth No. 1 Hindi film of all time) का टैग अपने नाम कर लिया है.
स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई
डे 27 - 3.1 करोड़ रुपये
डे 28- 3 करोड़ रुपये
डे 29- 2.75 करोड़ रुपये
डे 30- 3.35 करोड़ रुपये
डे 31- 5.4 करोड़ रुपये
डे 32- 6.75 करोड़ रुपये
डे 33- 3 करोड़ रुपये
डे 34- 2.5 करोड़ रुपये
डे: 26 -3.60 करोड़ रुपये
डे: 25- 11 करोड़ रुपये
डे: 24- 8.5 करोड़ रुपये
डे: 23- 4.5 करोड़ रुपये
डे: 22- 5 करोड़ रुपये
डे: 21- 5.6 करोड़ रुपये
डे: 20- 5.5 करोड़ और
डे: 19- 6.75 करोड़,
डे: 18- 22 करोड़ रुपये
डे: 17- 16.5 करोड़ रुपये
डे : 16- 8.5 करोड़ रुपये
डे:15- 8.5 करोड़ रुपये (दूसरा गुरुवार) (सैकनिल्क)
डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)
डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)
डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)
डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)
डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)
डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)
डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)
डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)
डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)
डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)
डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)
डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)
डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)
डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)
वीकेंड कलेक्शन
पहला वीकेंड (चार दिनों का) कलेक्शन- 194.6 करोड़
दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 93.8 करोड़
तीसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 45.75 करोड़
चौथा वीकेंड(तीन दिनों का) कलेक्शन - 25.01 करोड़ रुपये
इसी के साथ स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जवान ने भारत में सभी भाषाओं में 640.25 करोड़ रुपये कारोबार किया था और हिंदी भाषा में 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये का है. स्त्री 2 ने अब जवान के लाइफटाइम कलेक्शन 583 करोड़ रुपये को बीट कर 583.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
वहीं, इन 34 दिनों में फिल्म का घरेलू ग्रॉस कलेक्शन 668.75 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म ने ओवरसीज में 130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. स्त्री 2 ने 34वें दिन 3.1 करोड़ रुपये कमाए हैं.
टॉप घरेलू कलेक्शन फिल्में
1. स्त्री 2- 583.30 करोड़ रु.
2. जवान - 583 करोड़ रु.
3. एनिमल- 556 करोड़ रु.
4. पठान- 543.05 करोड़ रु.
5. गदर 2- 525.7 करोड़ रु.
6. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु.
7. केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु.
ये भी पढे़ं : |