हैदराबाद : कहते हैं दुनिया में हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं, हालांकि इस बात की गारंटी हम नहीं देते हैं. खैर, हमशक्ल से याद आया है कि शाहरुख खान के बुरे दिनों में बनी फिल्म रईस तो याद होगी. अगर हां तो इसमें शाहरुख के साथ नजर आईं पाक हसीना माहिरा खान भी याद होगी. हां वहीं, जो एक बार रणबीर कपूर के साथ सिगरेटी पीती देखी गई थीं. दरअसल, माहिरा खान को अपनी हमशक्ल उस वक्त टकरा गईं, जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचीं थी.
माहिरा खान की डुप्लीकेट का नाम कुरसाह अवनर है. कुरसाह को इंस्टाग्राम पर 89 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. कुरसाह एक पाक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपनी घूमने-फिरने की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं. कुरसाह की मुलाकात पाक एक एयरपोर्ट पर माहिरा खान से हुई और उन्होंने यहां तस्वीरें क्लिक करवाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.
माहिरा की हमशक्ल देखे घूमा यूजर्स का सिर
माहिरा खान की डुप्लीकेट का नाम कुरसाह अवनर है. कुरसाह को इंस्टाग्राम पर 89 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. कुरसाह एक पाक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपनी घूमने-फिरने की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं.
माहिरा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस पाक हसीना को साल 2022 में करण जौहर की फिल्म कपूर्स एंड संस फेम एक्टर फवाद खान के साथ 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' में देखा गया था. अब वह फिल्म 'नीलोफर' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.