मुंबई: क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, जिन्हें प्यार से दादा के नाम से जाना जाता है, ने अजय देवगन स्टारर हाल ही में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' पर अपनी राय पेश की. अपने रिव्यू में उन्होंने बताया कि 'मैदान' देखना एक बेहतरीन सिनैमेटिक एक्सपीरियंस था. मैदान का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारत के महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम और भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा को फिर से एक्सपीरियंस करने का मौका मिला. उन्होंने कहा ये फिल्म देखने से बिल्कुल न चूकें.
इन सेलेब्स ने भी की फिल्म की तारीफ
फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ की और कहा कि यह फिल्म देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. 'मैदान' को हर तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कमाई 9.85 करोड़ रुपये हो गई. 12 अप्रैल को फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 8.81 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, 'मैदान' एक बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं. इसकी स्क्रीन राइटिंग साल्विन क्वाड्रास, अमन राय, अतुल शाही और अमित शर्मा ने की है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, देव्यांश त्रिपाठी, बोनी कपूर, नितांशी गोयल और आयशा विंधरा अहम रोल में हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्माण जी स्टूडियोज़, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स के कोलेबोरशन से हुआ है.