मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की हॉरर-कॉमेडी 'काकुड़ा' 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी हैं. रिलीज से पहले 'काकुड़ा' मेकर्स ने इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की, जिसमें सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल अपने पत्नी को चीयरअप करने पहुंचे. उनके अलावा बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, 'मुंज्या' के कलाकार समेत कई टीवी सितारे शामिल हुए थे.
'काकुड़ा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. 'काकुड़ा' की स्पेशल स्क्रीनिंग से कई सितारों की झलक सामने आई है. इस खास मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉसी लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोना ने व्हाइट शर्ट पर ब्लैक कलर का ब्लेजर सूट पहन रखा था. इस लुक में उनकी बॉस लेडी वाइब्स साफ नजर आ रही थी. बेहद कूल अंदाज में अपनी शानदार एंट्री करने वाले सोनाक्षी के पति जहीर एक ओवरसाइज्ड प्रिंटेड शर्ट में नजर आए, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. न्यूलीवेड कपल ने अपने कूल अंदाज में पैपराजी को कई सारे पोज दिए. इस दौरान थिएटर के अंदर जाने से पहले दोनों ने एक-दूसरे से खुलकर बातचीत की.
'काकुड़ा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाह, अभय वर्मा, रितेश देशमुख, मन्नारा चोपड़ा, साकिब सलीम, 'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म एक्टर जिब्रान खान समेत कई सितारों ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को शानदार पोज दिए.