हैदराबाद: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा दिल्ली में इंडिया कॉचर वीक के दौरान डिजाइनर डॉली जे के लिए शोस्टॉपर बनीं. एक्टर जहीर इकबाल से शादी के बाद यह उनका पहला रैंप वॉक था. इवेंट के बाद उन्होंने अपनी शादी के दिन के बारे में बात की और कहा कि यह न्यूएस्ट दुल्हन कलेक्शन है.
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक पैपराजी ने शेयर किया है. सोनाक्षी ने इसके लिए हाई स्लिट पिंक कलर की गाउन चुनी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने खूबसूरत आउटफिट के साथ हील्स और केप पहनी हुई थी. रैंप पर चलते हुए, एक्ट्रेस ने लवफूल गाने पर डांस किया जिसे फैशन शो में लाइव बजाया गया था.
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने दुल्हन के फैशन पर कहा- मुझे सच में लगता है कि सिंपल दुल्हन फैशन वापस आने वाला है. सच कहूं तो मुझे अपनी शादी को भरपूर एंजॉय करने की आजादी थी क्योंकि हमारे घर में ही शादी थी जहां मैं काफी अच्छा महसूस कर रही थी और मैंने खुद पर कोई स्ट्रेस नहीं लिया. इसलिए मुझे लगता है कि सादगीपूर्ण लेकिन सुंदर दुल्हन यह ट्रेंड जरुर वापस आएगा.
सोनाक्षी और जहीर ने अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों की मौजूदगी में मुंबई स्थित अपने घर में शादी की. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई. अपनी शादी के आउटफिट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'हम दोनों को ड्रेस चुनने में पांच मिनट लगे, मेरे दिमाग में यह बात बिलकुल साफ थी कि मैं रेड साड़ी पहनना चाहती हूं और शादी के लिए, मैं अपनी मां की साड़ी और उनकी ज्वैलरी पहनना चाहती हूं जो मैंने बिल्कुल वैसा ही किया. तो यह सब मेरे दिमाग में था, इसीलिए आउटफिट चुनने में ज्यादा टाइम नहीं लगा.
सिविल मैरिज के बाद कपल ने बैस्टियन में रिसेप्शन दिया जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. सलमान खान, विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने इसमें शिरकत की. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक डेटिंग करने के बाद एक दूसरे से शादी की.