ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' को एंटी-पाक बताने पर 'फाइटर' के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, 'टॉप गन' से कंपेयर पर कही ये बात

Fighter Director : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर के डायरेक्टर ने उन सभी इल्जामों पर खुलकर बोला है, जिसमें कहा गया है कि फाइटर एक एंटी पाक और राष्ट्रवाद फैलाने वाली फिल्म के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म टॉप गन की तरह दिखती है.

Siddharth Anand
Siddharth Anand
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 3:20 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म कल यानि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन कर रही है. फिल्म फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताई जा रही है. वहीं, फाइटर के पहले ही पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी तुलना हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म टॉपगन से कंपेयर होने लगी. वहीं, जब फाइटर का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस फिल्म पर एंटी-पाक होने का इल्जाम लगने लगा. अब फाइटर के डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने इन सब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म एंटी पाक बताने पर भड़के डायरेक्टर

बता दें, ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि हानिया आमिर और अदनन सिद्दीकी जैसे सेलेब्स भी फाइटर को एंटी-पाक फिल्म बता रहे हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने इस सब इल्जामों पर खुलकर बोला है. डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, हकीकत में क्या हुआ था, इस बारे में पब्लिक भी जानती है. डायरेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से फिल्म में कुछ नया नहीं जोड़ा है, जो लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर हताश हो रहे हैं, उन्हें पूरी फिल्म देखने के बाद फिल्म का असली मकसद समझ आ जाएगा.

डायरेक्टर ने कहा, जब हम ट्रेलर काटते हैं, तो उसमें पंच डायलॉग देते हैं, जिससे फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़े, लेकिन ट्रेलर से हमें पूरी फिल्म का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो फिर आप थिएटर ही क्यों जाते हो, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कुछ भी राय बनाने से पहले एक बार फिर जरूर देखें.

टॉप गन से कंपेयर पर क्या बोले डायरेक्टर?

वहीं, सिद्धार्थ आनंद को लंबे समय से इस बात का भी सामना करना पड़ रहा है कि उनकी फिल्म हॉलीवुड फिल्म टॉप गन की कॉपी है. इस पर एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं, हमें आज के दौर में अपने सिनेमा को सम्मान देने की जरूरत है, एक फिल्ममेकर होने के नाते, हमें यह बात सुनने के लिए तैयार होना पड़ता है कि जब प्लेन पर फिल्में बनाते हैं तो उसे टॉप गन से ही जोड़ा जाएगा, क्योंकि लोगों के पास प्लेन वाली फिल्म टॉप गन के अलावा कुछ और है ही नहीं, उन्हें लगता है हम क्रिएटिव नहीं हैं, हम जो भी बनाते हैं तो इस तरह की बातें होने लगती हैं, हमें अपनी फिल्मों पर ध्यान देने की जरूरत है.

फाइटर के बारे में बता दें, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण लीड जोड़ी में हैं. वहीं, फिल्म असिस्ट करने के लिए अनिल कपूर को अहम रोल दिया गया है. वहीं, फिल्म में नौजवान एक्टर ऋषभ साहनी को पाकिस्तानी विलेन बनाकर इंडियन आर्मी के सामने खड़ा किया है. वहीं, ऋतिक रोशन की टीम में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख जैसे पॉपुलर चेहरे भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : रिलीज से 1 दिन पहले मेकर्स को बड़ा झटका, इन देशों में बैन हुई 'फाइटर', भड़क उठे ऋतिक-दीपिका के फैंस


मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म कल यानि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन कर रही है. फिल्म फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताई जा रही है. वहीं, फाइटर के पहले ही पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी तुलना हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म टॉपगन से कंपेयर होने लगी. वहीं, जब फाइटर का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस फिल्म पर एंटी-पाक होने का इल्जाम लगने लगा. अब फाइटर के डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने इन सब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म एंटी पाक बताने पर भड़के डायरेक्टर

बता दें, ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि हानिया आमिर और अदनन सिद्दीकी जैसे सेलेब्स भी फाइटर को एंटी-पाक फिल्म बता रहे हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने इस सब इल्जामों पर खुलकर बोला है. डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, हकीकत में क्या हुआ था, इस बारे में पब्लिक भी जानती है. डायरेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से फिल्म में कुछ नया नहीं जोड़ा है, जो लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर हताश हो रहे हैं, उन्हें पूरी फिल्म देखने के बाद फिल्म का असली मकसद समझ आ जाएगा.

डायरेक्टर ने कहा, जब हम ट्रेलर काटते हैं, तो उसमें पंच डायलॉग देते हैं, जिससे फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़े, लेकिन ट्रेलर से हमें पूरी फिल्म का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो फिर आप थिएटर ही क्यों जाते हो, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कुछ भी राय बनाने से पहले एक बार फिर जरूर देखें.

टॉप गन से कंपेयर पर क्या बोले डायरेक्टर?

वहीं, सिद्धार्थ आनंद को लंबे समय से इस बात का भी सामना करना पड़ रहा है कि उनकी फिल्म हॉलीवुड फिल्म टॉप गन की कॉपी है. इस पर एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं, हमें आज के दौर में अपने सिनेमा को सम्मान देने की जरूरत है, एक फिल्ममेकर होने के नाते, हमें यह बात सुनने के लिए तैयार होना पड़ता है कि जब प्लेन पर फिल्में बनाते हैं तो उसे टॉप गन से ही जोड़ा जाएगा, क्योंकि लोगों के पास प्लेन वाली फिल्म टॉप गन के अलावा कुछ और है ही नहीं, उन्हें लगता है हम क्रिएटिव नहीं हैं, हम जो भी बनाते हैं तो इस तरह की बातें होने लगती हैं, हमें अपनी फिल्मों पर ध्यान देने की जरूरत है.

फाइटर के बारे में बता दें, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण लीड जोड़ी में हैं. वहीं, फिल्म असिस्ट करने के लिए अनिल कपूर को अहम रोल दिया गया है. वहीं, फिल्म में नौजवान एक्टर ऋषभ साहनी को पाकिस्तानी विलेन बनाकर इंडियन आर्मी के सामने खड़ा किया है. वहीं, ऋतिक रोशन की टीम में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख जैसे पॉपुलर चेहरे भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : रिलीज से 1 दिन पहले मेकर्स को बड़ा झटका, इन देशों में बैन हुई 'फाइटर', भड़क उठे ऋतिक-दीपिका के फैंस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.