मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर अपने पहले सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर लगातार ढीली चल रही है. फिल्म फाइटर को शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ तो फाइटर ने महज 24.60 करोड़ से ओपनिंग की थी. फाइटर का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ ही पाया है. फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. फाइटर के बॉक्स ऑफिस पर चरमराने पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कहां रह गई कमी ?
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है, वर्किंग डे पर फिल्म को रिलीज करने से ऑडियंस इससे कनेक्ट नहीं कर पाई, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई. डायरेक्टर ने आगे कहा, 'बतौर मेकर्स हमारी उम्मीदें थोड़ी सी सच्चाई से परे चली गई, मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं, पठान के बाद हमें हमारी उम्मीदों पर ज्यादा काम करना था, जैसा कि यह वर्किंग डे था, गुरुवार को मीडवीक कहा जाता है, उदाहरण के लिए, गुरुवार को हमनें दोस्तों और फैमिली के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, हमनें जिसे भी मैसेज भेजा, उन्होंने पूछा क्या आज शाम को शो है? इसलिए उस समय, इससे हम दुख हुआ और हमें लगा कि कैसे लोग अपना काम और स्कूल छोड़कर इस फिल्म को देखेंगे'.
'लोगों को समझ नहीं आ रही फिल्म'
डायरेक्टर ने आगे कहा, फाइटर ऑडियंस के लिए लिटिल एलियन की तरह है, एक और बात इसका जेनर है, फिल्ममेकर के लिए फाइटर एक बड़ी लीप है, एक ऐसा स्पेस जो फैला नहीं हैं और बिल्कुल नया है, ऑडियंस के लिए कोई रेफरेंस प्वाइंट भी नहीं था, वो कुछ इस तरह थे कि ये प्लान आखिर क्या कर रहे हैं?
'लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाई फिल्म'
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 90 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो कभी प्लेन में नहीं गए, जो कभी एयरपोर्ट भी नहीं गए, तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि फिल्म में क्या हो रहा है? यह मेरा डिस्सेक्शन है, उन्हें लगा कि यह एक लिटिल एलियन है, तो यहां एक ऑडियंस और फिल्म में कनेक्टिविटी की समस्या रही है.
फाइटर का कलेक्शन
बता दें, फाइटर आज 2 फरवरी को अपनी रिलीज के नौवें दिन में चल रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ का ही बिजनेस किया है और फिल्म आज 150 करोड़ के क्लब में एंट्री कर रही है. वहीं, फिल्म ने आठवें दिन 5 करोड़ का ही बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.