ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिनेमा की दुनिया में लौटे निरहुआ, अपर्णा मल्लिक के साथ पूरी की 'संकल्प' की शूटिंग - Dinesh Lal Yadav - DINESH LAL YADAV

New Bhojpuri Film: यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं. जल्द ही उनकी नई फिल्म 'संकल्प' बड़े पर्दे पर नजर आएगी. उन्होंने बिहार की रहने वाली एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक के साथ हाल में ही शूटिंग पूरी की है.

Dinesh Lal Yadav
निरहुआ की नई फिल्म संकल्प (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 12:50 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी नई फिल्म 'संकल्प' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक अशोक त्रिपाठी 'अतरी' हैं. हालाकि वे सांसद रहते भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अब वे फुलफ्लेज फिल्मी पर्दे पर अपना समय दे रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि अभिनय मेरा मूल कार्य है. वैसे भी मेरी पार्टी कभी भी काम करने से नहीं रोकती है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

"अभिनय मेरा काम है और हमारी पार्टी भी कहती है कि जिस काम से पहचान मिलती है, उसको प्राथमिकता से करते रहना चाहिए. उसके साथ समाज के लिए भी वक्त निकालना चाहिए. जनता के आदेश से मैंने सेवा की और अब फिल्मों के माध्यम से उनका मनोरंजन करूंगा."- दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेता और पूर्व सांसद

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

निरहुआ की नई फिल्म संकल्प की शूटिंग पूरी: दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जहां तक बात रही फिल्म 'संकल्प' की तो इसकी शूटिंग चुनाव के पहले लगभग हो चुकी थी. कुछ शेड्यूल की शूटिंग बाकी थी, जिसे हमने चुनाव बाद करने का तय किया था. अब वो भी पूरी हो गयी. यकीन मानिये फिल्म लाजवाब बनी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. निरहुआ ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए मेरे डेट्स आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मैं समाज के लिए भी काम करता रहूंगा.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

क्या है फिल्म की कहानी?: भोजपुरी स्टार ने कहा कि 'संकल्प' एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है. इस फिल्म में उनके साथ अपर्णा मल्लिक भी काम कर रही हैं. दोनों के बीच रोमांस को भी दिखाया गया है. तस्वीरों में उनकी कैमिस्ट्री अच्छ लग रही है. अपर्णा बिहार के अररिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग: आपको बता दें कि राजघराना फिलम्स प्रा.लि. के बैनर से बनी फिल्म 'संकल्प' की शूटिंग विभिन्न लोकेशनों पर की गई है. फिल्म में शानदार गीत-संगीत भी शामिल है. फिल्म के निर्माता ने बताया कि निरहुआ ने पूरी टीम के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है और उनकी अदाकारी से दर्शकों को एक बार फिर प्रभावित करने की पूरी उम्मीद है. फिल्म के संगीतकार ओम ओझा, लेखक मोहन कुमार वर्मा और छायांकन साहिल जे. अंसारी हैं. संकलन गोविंद दुबे, नृत्य कानू मुखर्जी-रिकी गुप्ता, कार्यकारी निर्माता कुणाल ठाकुर-सोनु कुमार चौधरी, कला राजू और प्रचारक रंजन सिंहा-रामचंद्र यादव हैं. डिजाइनर सूरज गिरी, डी. आई. रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन राजघराना फिल्म कर रही है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'फसल' का सॉन्ग 'मरून कलर सड़िया' हुआ रिलीज, आम्रपाली के साथ कमाल की लगी केमिस्ट्री

Bhojpuri Latest Song: निरहुआ का 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' सॉन्ग रिलीज, रचना के साथ दिखी कमाल की केमिस्ट्री

कभी थीं कबड्डी की 'स्टेट चैंपियन' आज बड़े पर्दे पर मचा रही धमाल, रील से कम नहीं है अपर्णा मल्लिक की रियल लाइफ

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी नई फिल्म 'संकल्प' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक अशोक त्रिपाठी 'अतरी' हैं. हालाकि वे सांसद रहते भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अब वे फुलफ्लेज फिल्मी पर्दे पर अपना समय दे रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि अभिनय मेरा मूल कार्य है. वैसे भी मेरी पार्टी कभी भी काम करने से नहीं रोकती है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

"अभिनय मेरा काम है और हमारी पार्टी भी कहती है कि जिस काम से पहचान मिलती है, उसको प्राथमिकता से करते रहना चाहिए. उसके साथ समाज के लिए भी वक्त निकालना चाहिए. जनता के आदेश से मैंने सेवा की और अब फिल्मों के माध्यम से उनका मनोरंजन करूंगा."- दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेता और पूर्व सांसद

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

निरहुआ की नई फिल्म संकल्प की शूटिंग पूरी: दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जहां तक बात रही फिल्म 'संकल्प' की तो इसकी शूटिंग चुनाव के पहले लगभग हो चुकी थी. कुछ शेड्यूल की शूटिंग बाकी थी, जिसे हमने चुनाव बाद करने का तय किया था. अब वो भी पूरी हो गयी. यकीन मानिये फिल्म लाजवाब बनी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. निरहुआ ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए मेरे डेट्स आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मैं समाज के लिए भी काम करता रहूंगा.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

क्या है फिल्म की कहानी?: भोजपुरी स्टार ने कहा कि 'संकल्प' एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है. इस फिल्म में उनके साथ अपर्णा मल्लिक भी काम कर रही हैं. दोनों के बीच रोमांस को भी दिखाया गया है. तस्वीरों में उनकी कैमिस्ट्री अच्छ लग रही है. अपर्णा बिहार के अररिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग: आपको बता दें कि राजघराना फिलम्स प्रा.लि. के बैनर से बनी फिल्म 'संकल्प' की शूटिंग विभिन्न लोकेशनों पर की गई है. फिल्म में शानदार गीत-संगीत भी शामिल है. फिल्म के निर्माता ने बताया कि निरहुआ ने पूरी टीम के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है और उनकी अदाकारी से दर्शकों को एक बार फिर प्रभावित करने की पूरी उम्मीद है. फिल्म के संगीतकार ओम ओझा, लेखक मोहन कुमार वर्मा और छायांकन साहिल जे. अंसारी हैं. संकलन गोविंद दुबे, नृत्य कानू मुखर्जी-रिकी गुप्ता, कार्यकारी निर्माता कुणाल ठाकुर-सोनु कुमार चौधरी, कला राजू और प्रचारक रंजन सिंहा-रामचंद्र यादव हैं. डिजाइनर सूरज गिरी, डी. आई. रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन राजघराना फिल्म कर रही है.

Dinesh Lal Yadav
दिनेश लाल यादव और अपर्णा मल्लिक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'फसल' का सॉन्ग 'मरून कलर सड़िया' हुआ रिलीज, आम्रपाली के साथ कमाल की लगी केमिस्ट्री

Bhojpuri Latest Song: निरहुआ का 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' सॉन्ग रिलीज, रचना के साथ दिखी कमाल की केमिस्ट्री

कभी थीं कबड्डी की 'स्टेट चैंपियन' आज बड़े पर्दे पर मचा रही धमाल, रील से कम नहीं है अपर्णा मल्लिक की रियल लाइफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.