मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि उन्हें मंगलवार को महाराष्ट्र में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस खास पल को फिटनेस क्वीन ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से खुश शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार आधी रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह रोमांचक खबर साझा की और अपने पुरस्कार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. शिल्पा को महाराष्ट्र में जस्टिस केजी बालाकृष्णन और जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा से स्पेशल अवॉर्ड मिला है.
शिल्पा शेट्टी ने अवॉर्ड संग तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महाराष्ट्र में माननीय न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा जी द्वारा 'चैंपियंस ऑफ चेंज 2023' अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बेहद आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं. एक प्राउड इंडियन के रूप में, मुझे अपने काम पर बहुत गर्व है और मैं विनम्र महसूस करती हूं कि मैं किसी के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एंटरटेनमेंट और अवेयरनेस के माध्यम से एक छोटे, पॉजिटिव तरीके से कैलेस्ट की भूमिका निभा सकती हूं. स्वीकृति के लिए धन्यवाद, नंदन झा जी. यह प्यार और सराहना ही है जो मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. यह मेरे दर्शकों के लिए है. धन्यवाद. आभार के साथ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.'
फोटो अपलोड होते ही फैंस और इंडस्ट्री के सदस्यों ने एक्ट्रेस को बधाई दी. तस्वीर की बात करें तो ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसे उन्होंने गोल्डन कट-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ग्लैमर के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप और ग्रीन कलर की गोल बिंदी को चुना. उनके लहराते बाल निश्चित रूप से उनके एथनिक लुक को निखार रहे थे.
चैंपियंस ऑफ चेंज गांधीवादी मूल्यों, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक भारतीय पुरस्कार है. इसकी स्थापना 2011 में हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा को हाल ही में रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी थे. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. वह वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में सत्यवती के रूप में भी अभिनय करेंगी. अखिल भारतीय बहुभाषी तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.