हरिद्वार: प्रसिद्ध कवि और टीवी के पॉपुलर एक्टर शैलेश लोढ़ा आज गुरुवार पांच सितंबर को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने मां गंगा में अपने दिवंगत पिता की विसर्जित की. इस दौरान शैलेश लोढ़ा के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव भी मौजूद रहे. हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित अविक्षित रमन ने वैदिक विधि विधान के साथ अस्थियां विसर्जित करवाई.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता रहे शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में निधन हुआ था. शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी थी और उनके निधन की खबर भी शेयर की थी. शैलेश लोढ़ा पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी दोनों किडनियां खराब थी. एक हप्ते में करीब तीन बार उनका डायलिसिस होता था. श्याम सिंह लोढ़ा एक सोशल वर्कर थे. श्याम सिंह लोढ़ा को अंतिम संस्कार बीते शुक्रवार को जोधपुर में ही किया गया था.
कौन है शैलेश लोढ़ा? शैलेश लोढ़ा प्रसिद्ध कवि होने के साथ-साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले मुख्य अभिनेता थे. हालांकि मेकर्स के विवाद होने के बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. हालांकि अब उनकी जगह ये किरदार सचिन श्रॉप निभा रहे हैं. शैलेश लोढ़ा ने करीब 15 सालों तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में काम किया है. इसके अलावा शैलेश लोढ़ा ने कई और टीवी सिरियल में काम किया है. शैलेश लोढ़ा देश के जाने-माने कवि भी है.
ये भी पढ़ें-