मुंबई : शाहरुख खान का अपने फैंस के लिए दिल से भी बादशाह हैं. शाहरुख खान अपने फैंस पर प्यार लुटाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं. शाहरुख खान को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां शाहरुख खान ने अपने एक फैन का उस वक्त दिल जीत लिया, जब उन्होंने एयरपोर्ट पर उसे जन्मदिन विश कर ढेरों आशीर्वाद दिया. शाहरुख खान अपने नए प्रोजेक्ट के चलते मुंबई से बाहर गए हैं. अब अपने फैन को जन्मदिन पर आशीर्वाद देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर किंग खान के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फैन पर शाहरुख खान ने लुटाया प्यार
आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान को ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी संग देखा जा रहा है. ब्लैक कार्गो पैंट, टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में बालों को हेयरबैंड से पीछे की ओर किए शाहरुख का लुक शानदार दिख रहा है. जब शाहरुख खान अपनी कार से उतरे तो उन्हें बताय कि जो पैपराजी आपकी तस्वीरें कैमरे में निकाल रहा है उसका आज जन्मदिन है, इतना सुनने के बाद शाहरुख खान ने इस पैपाराजी का हाथ पकड़ा और उसे आशीर्वाद दिया.
फैंस कर रहे 'किंग खान' की तारीफ
वहीं, इस पैपाराजी ने शाहरुख खान को हाथ को कई बार चूमा और उसे अपने माथे से लगाया. बता दें, शाहरुख खान के इस जेस्चर पर उनके फैंस अब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, सच में यह बहुत नेक इंसान हैं. कई फैंस ने लिखा है स्वीट तो कईयों ने शाहरुख के इस स्वभाव को वार्म बताया है.