मुंबई: सलमान खान की गैलेक्सी के बाहर हुई फायरिंग के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का सुरक्षा कवर काफी बढ़ा दिया गया है. किंग खान, जो एक चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते अपनी क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए चार दिनों के लिए कोलकाता में थे, को बीते बुधवार देर रात को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर से बाहर निकलते देखा गया.
सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट वीडियो शेयर किए हैं. फैंस क्लब द्वारा साझा किए गए वीडियो में, किंग खान को बुधवार देर रात कोलकाता से मुंबई के लिए रवाना होते समय आर्म गार्ड, पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के अंदर ले जाते हुए देखा गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शाहरुख खान टर्मिनल में पहुंचे, वैसे आर्म गार्ड, पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी उन्हें घेर लेते हैं. हाई सिक्योरियटी के बीच फैंस स्टार की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर एकत्र हुए, जिन्होंने अंदर जाने से पहले हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया.
एक वीडियो में शाहरुख को ब्लू हुडी और कार्गो पैंट में अपनी टीम के साथ शांति से नियमित जांच करते हुए दिखाया गया है. सुपरस्टार को जांच के लिए आगे बढ़ने से पहले स्कैनिंग के लिए अपना सामान एक ट्रे में रखकर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते देखा गया है. वहीं, गुरुवार सुबह तड़के मुंबई पहुंचने पर शाहरुख खान को अपनी कार का इंतजार करते हुए देखा गया.
यह बढ़ा हुआ सुरक्षा घेरा सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के मद्देनजर आया है, जहां दो व्यक्तियों ने सुपरस्टार को डराने की कोशिश में चार राउंड फायरिंग की थी. सलमान खान को पहले ही मौत की धमकियां मिल चुकी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.