मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का कल 22 मार्च को शानदार आगाज हुआ. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बेंगलुरु के बीच खेला गया और सीएसके ने इस सीजन की पहली जीत अपने नाम की. वहीं, 23 मार्च को बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. अब शाहरुख खान आईपीएल 2024 में अपनी टीम का पहला मैच अटेंड करने कोलकाता रवाना हो गए हैं. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा.
टीम को चीयर करेंगे 'किंग खान'
बता दें, केकेआर आईपीएल 17 में अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए उतरेगी. ऐसे में कल का मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि मैदान में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह खास मोमेंट होगा. बता दें, कोलकाता अभ तक आईपीएल के दो ही खिताब जीत पाई है. इधर, उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर बतौर कोच केकेआर की झोली में तीसरी ट्रॉफी डालेंगे.
आईपीएल सेरेमनी
आईपीएल 2024 की सेरेमनी आज शाम को शुरू होगी. यहां कई बॉलीवुड स्टार्स अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं. इसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का प्रमोशन करते नजर आएंगे और साथ ही अपनी एक्शन और स्टंट से भरी परफॉर्मेंस भी देंगे. वहीं, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मौजूदा साल के अंत में फिल्म पठान 2 की शूटिंग शुरू करेंगे.