मुंबई: अक्षय कुमार की सरफिरा और इंडियन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी जर्नी बिल्कुल अलग रही. नेगेटिव क्रिटीसिज्म के बाद भी इंडियन 2 ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्श में अब गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी ओर, सरफिरा, शुरुआत में धीमी रही लेकिन अब इसने कमाई की रफ्तार पकड़ ली है.
धीमी हुई 'इंडियन 2' की कमाई की रफ्तार
'इंडियन 2' शंकर द्वारा निर्देशित 1996 की फिल्म की सीक्वल है इसमें सुपरस्टार कमल हासन ने सेनापति का रोल प्ले किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.6 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई के साथ एक मजबूत शुरुआत की. हालांकि वीकेंड में इसकी इसकी रफ्तार कम हो गई और कलेक्शन में गिरावट देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार तक इसकी कुल घरेलू कमाई 58.9 करोड़ रुपये थी, जिसमें तमिल बेल्ट में 41.2 करोड़ रुपये, तेलुगु में 13.9 करोड़ रुपये और हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 3.8 करोड़ रुपये कमाए.
सरफिरा ने पकड़ी कमाई की रफ्तार
इस बीच, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्टारर नेशनल अवॉर्ड विनर तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक सरफिरा की शुरुआत उतनी खास नहीं थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपये की कमाई से खाता खोला. हालांकि वीकेंड में फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी और 11.85 करोड़ रुपये की कमाई की.
'कल्कि 2898 एडी' का पड़ा असर
इस बीच, प्रभास की कल्कि 2898 एडी के होने से भी दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ रहा है. कल्कि अपने तीसरे वीकेंड में शानदार कलेक्शन के साथ एंट्री कर रही है और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. जाहिर तौर पर कल्कि 2898 एडी का सरफिरा और इंडियन 2 की कमाई पर असर पड़ रहा है. अब आगे देखना ये होगा कि आगे दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं.