हैदराबाद: 'बागी 4' को लेकर मेकर्स ने आज (9 दिसंबर को) एक गुड न्यूज दिया है. मेकर्स ने फिल्म के विलेन के चेहरे से पर्दा हटाया है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. 'बागी 4' में इस एक्टर को विलेन को रूप में देखना काफी दिलचस्प होगा.
सोमवार को नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म 'बागी 4' के विलेन का फर्स्ट लुक जारी किया है. फिल्म में नजर आने वाला ये विलेन कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त होंगे. जी हां, मेकर्स ने 'बागी 4' में विलेन के लिए संजय दत्त से हाथ मिलाया है. इंस्टाग्राम पर 'बागी 4' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'हर आशिक एक विलेन है'.
पोस्टर में संजय दत्त को एक सिंहासन पर बैठे देखा जा सकता है. उनके कपड़े खून से सने हुए हैं. एक बेजान महिला को अपने गोद में लिए उनका ये किरदार दर्द, गुस्सा और बदले की भावना में नजर आ रहा है. उनका ये भयंकर रूप फिल्म में एक दिलचस्प मोड़ लाने जैसा लगता है. 'बागी 4' में संजय दत्त का आशिकी वाला विलेन देखना काफी दिलचस्प होगा.
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म में टाइगर श्रॉफ का पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में वह कत्लेआम करते नजर आ रहे हैं. टाइगर का पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने यह दावा किया है कि इस बार बागी के फ्रेंचाइजी में पहले जैसा कुछ नहीं होगा. सब कुछ नया और हटकर होगा. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा है, 'एक डार्कर स्पिरिट, एक खूनी मिशन. इस बार वह वैसा नहीं है'.
'बागी 4' का निर्देशन कन्नड़ फिल्म मेकर ए हर्ष करेंगे, जो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. बागी (2016) की यह फ्रेंचाइजी 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी.