मुंबई: सेलिब्रिटी बनना कोई आसान काम नहीं है. वे हमेशा सार्वजनिक मंचों पर रहते हैं. पिछले कुछ सालों में कई सेलेब्स को जान से मारने की धमकियां मिली हैं, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमाल खान का नाम टॉप पर है. बीते साल की ही बात करें तो दबंग स्टार को कई बार जान से मारने के धमकी दी गई. मौत की धमकी के बाद सुपरस्टार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके पास एक बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी भी है. यहीं नहीं, सलमान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.
कुछ महीनों पहले ही पंजाब के फाजिल्का जिले के दो लोगों- अजेश कुमार गिला और गुरुसेवक सिंह सिख के खिलाफ पनवेल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. उन्हें पनवेल तालुका पुलिस ने पनवेल के वाजे गांव में सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पढ़ें कब-तब मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार सलमान खान की हत्या करने की खाई कसम: 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने 'भाईजान' को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी साल उसने कोर्ट में पेशी के दौरान बयान दिया था, 'हम सलमान खान को जोधपुर में मारेंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. अभी तक मैंने कुछ नहीं किया है. वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराधों का आरोप लगा रहे हैं.'
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1998 के काले हिरण शिकार मामले की सजा के तौर पर उन्हें सलमान को मारने का आदेश दिया गया था. 1998 में सलमान राजस्थान में सूरज बड़जात्या की 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरणों को पवित्र माना जाता है.
सिद्धू मूसवाला की मौत के बाद सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी : मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जान से मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद ही सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली. जून में, बांद्रा में सलीम खान को उसी एक बेंच पर एक लेटर मिला था, जहां वह सुबह जॉगिंग के बाद बैठते थे. लेटर में लिखा था कि सलमान और उनके पिता का भी हश्र पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा ही होगा, जिनकी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गैंग बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से रंगदारी वसूलने की तैयारी कर रहा था.
सलमान को ई-मेल के जरिए भी मिली धमकी: मार्च 2023 में 'बजरंगी भाईजान' को एक और ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. सलमान के एक करीबी को ई-मेल मिला, जिसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक इंटरव्यू था, जिसमें उसने दावा किया था कि जीवन में उसका केवल एक ही लक्ष्य है वो है सलमान खान को मारना. दर्ज शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ मामला दर्ज किया और सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
30 अप्रैल 2023 को 'दबंग' स्टार को कॉल के जरिए मिली एक और धमकी : 2023 में ही सलमान खान को राजस्थान के जोधपुर से एक बार फिर एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली. वह शख्स 'गौ-रक्षक' था और उसने कथित तौर पर 30 अप्रैल को सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. यह जान से मारने की धमकी भरा कॉल था जो रात 9 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को किया गया था.
10 अप्रैल को फोन करने वाले ने खुद को जोधपुर का 'रॉकी भाई' बताया. मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और कॉल करने वाले के ठिकाने का पता लगाया. पुलिस ने मुंबई के ठाणे से 16 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला था और कथित तौर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
नवंबर 2023 में सलमान खान को फिर धमकी मिली : न्यूज एंजेसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2023 में सलमान को सुरक्षा के बीच एक नई जान से मारने की धमकी मिली. फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई होने का दावा करने वाले अकाउंट से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के लिए सुरक्षा समीक्षा की. एफबी अकाउंट में प्रोफाइल तस्वीर के रूप में बिश्नोई की तस्वीर थी. यह पोस्ट पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित था. वही 'टाइगर 3' एक्टर को भी इसमें चेतावनी दी गई थी.