मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान बीते सोमवार देर रात को एक बार फिर गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सुपरस्टार 10 अप्रैल को अनंत अंबानी की 29वें बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. उनके अलावा कई अन्य सेलेब्स भी थे, जो इस पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
सोशल मीडिया पर जामनगर पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. एक वीडियो में सलमान खान को जामनगर एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. उन्होंने बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहना था. हमेशा की तरह उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी था, जिन्होंने भाईजान को जामनगर नगर लेकर आया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी जामनगर पहुंचे थे. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को भी कलिना एयरपोर्ट पर देखा. ओरी ने पैपराजी को पोज भी दिए.
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने 10 अप्रैल को अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का 29वां जन्मदिन धूमधाम से बनाया. इस साल की शुरुआत में, अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने जामनगर में अपना तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह रखा था, जिसमें देश-विदेश के दिग्गज शामिल हुए थे. इसमें हाई-प्रोफाइल राजनेता, हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटरों समेत कई हस्तियां प्रमुख अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, वरुण धवन और भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.