ETV Bharat / entertainment

Renukaswamy Murder Case: दर्शन की टीम से पुलिस ने जब्त किए 70 लाख रुपये, जांच के लिए IT को लिखा लेटर - Renukaswamy Murder Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 6:33 PM IST

Renukaswamy Murder Case: रेणुका स्वामी मामले में पुलिस ने एक्टर दर्शन की टीम से 70 लाख रुपये जब्त किए हैं. वहीं पैसों के सोर्स की जांच करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लेटर भी लिखा.

Renukaswamy Murder Case
रेणुका स्वामी मर्डर केस (ETV Bharat)

बेंगलुरु: 8 जून को रेणुकास्वामी की हत्या के बाद दर्शन ने राघवेंद्र एंड टीम को 30 लाख रुपये दिए थे. बाद में, पुलिस को पता चला कि मामले को सामने आने से रोकने और अन्य खर्चों के लिए दर्शन को मोहन राज से 40 लाख रुपये की नकद राशि मिली थी. पुलिस ने आरोपियों से 70 लाख रुपये जब्त करने के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पैसों के सोर्स की जांच करने के लिए पत्र लिखा है. इसके चलते संभावना है कि एक्टर दर्शन को आईटी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

ओरिजिनल सोर्स नहीं दिखाया तो होगा जुर्माना

कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश नहीं रख सकता. 10 लाख से अधिक कैश रखने पर कारण बताना होगा. पैसों के सोर्स का डॉक्यूमेंटेशन न करना या खुलासा न करना गैर कानूनी है. इसका उल्लंघन करने पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत जुर्माना देना होगा. पुलिस ने कहा कि अगर आरोपियों को दिए गए 30 लाख रुपये और मोहन राज से मिले 40 लाख रुपये का ओरिजिनल सोर्स नहीं दिखाया गया तो उन्हें टैक्स के साथ जुर्माना भी देना होगा.

पुलिस ने किया शेड के कर्मियों का बयान दर्ज

हत्याकांड को लेकर कई लोगों से गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया गया है. कुछ अन्य लोगों ने सीआरपीसी 164 के तहत अदालत के सामने बयान दिया है. पुलिस ने पट्टानगेरे में शेड में काम करने वाले श्रमिकों से एक बयान लिया है. जब अपराध हुआ तब वे सभी कहां थे? क्या यह घटना उनके सामने हुई है. पुलिस को गवाहों से अपराध के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली है.

इंस्टाग्राम को लिखा लेटर

इस मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस ने इंस्टाग्राम को भी लेटर लिखा है. दरअसल मृतक का मोबाइल और सिम दोनों डैमेज हो गए हैं. जिससे किसी भी तरह का डेटा रिकवर नहीं हो पा रहा है. वहीं पवित्रा गौड़ा को उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर भेजे गए अश्लील मैसेज का डेटा रिट्रीव करना होगा. इसीलिए पुलिस ने इंस्टाग्राम को लेटर लिखकर रेणुकास्वामी द्वारा किए गए इंस्टाग्राम मैसेजेस के बारे में जानकारी देने को कहा है.

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरु: 8 जून को रेणुकास्वामी की हत्या के बाद दर्शन ने राघवेंद्र एंड टीम को 30 लाख रुपये दिए थे. बाद में, पुलिस को पता चला कि मामले को सामने आने से रोकने और अन्य खर्चों के लिए दर्शन को मोहन राज से 40 लाख रुपये की नकद राशि मिली थी. पुलिस ने आरोपियों से 70 लाख रुपये जब्त करने के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पैसों के सोर्स की जांच करने के लिए पत्र लिखा है. इसके चलते संभावना है कि एक्टर दर्शन को आईटी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

ओरिजिनल सोर्स नहीं दिखाया तो होगा जुर्माना

कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश नहीं रख सकता. 10 लाख से अधिक कैश रखने पर कारण बताना होगा. पैसों के सोर्स का डॉक्यूमेंटेशन न करना या खुलासा न करना गैर कानूनी है. इसका उल्लंघन करने पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत जुर्माना देना होगा. पुलिस ने कहा कि अगर आरोपियों को दिए गए 30 लाख रुपये और मोहन राज से मिले 40 लाख रुपये का ओरिजिनल सोर्स नहीं दिखाया गया तो उन्हें टैक्स के साथ जुर्माना भी देना होगा.

पुलिस ने किया शेड के कर्मियों का बयान दर्ज

हत्याकांड को लेकर कई लोगों से गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया गया है. कुछ अन्य लोगों ने सीआरपीसी 164 के तहत अदालत के सामने बयान दिया है. पुलिस ने पट्टानगेरे में शेड में काम करने वाले श्रमिकों से एक बयान लिया है. जब अपराध हुआ तब वे सभी कहां थे? क्या यह घटना उनके सामने हुई है. पुलिस को गवाहों से अपराध के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली है.

इंस्टाग्राम को लिखा लेटर

इस मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस ने इंस्टाग्राम को भी लेटर लिखा है. दरअसल मृतक का मोबाइल और सिम दोनों डैमेज हो गए हैं. जिससे किसी भी तरह का डेटा रिकवर नहीं हो पा रहा है. वहीं पवित्रा गौड़ा को उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर भेजे गए अश्लील मैसेज का डेटा रिट्रीव करना होगा. इसीलिए पुलिस ने इंस्टाग्राम को लेटर लिखकर रेणुकास्वामी द्वारा किए गए इंस्टाग्राम मैसेजेस के बारे में जानकारी देने को कहा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.