ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'सविता भाभी' फेम एक्ट्रेस ने पूनम पांडे की मौत को बताया झूठा, वीडियो में बताई हकीकत - रोजलीन खान और पूनम पांडे

Rozlyn Khan : ब्रेस्ट कैंसर का दंश झेल रही मॉडल और एक्ट्रेस रोजलीन खान ने पूनम पांडे की मौत को झूठ बताते हुए बड़ी वजह का खुलासा किया है.

Rozlyn Khan
Rozlyn Khan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2024, 10:21 AM IST

मुंबई : बी-टाउन की इस वक्त सबसे बड़ी और शॉकिंग खबर है मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल से मौत. एक्ट्रेस की टीम ने सोशल मीडिया पर आकर एक्ट्रेस की मौत का एलान किया, हालांकि इस पर अभी भी कई सेलेब्स और एक्ट्रेस के फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ कई फैंस और सेलेब्स, जिसमें कंगना रनौत भी शामिल हैं, ने एक्ट्रेस की आकस्मिक मौत पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए श्रद्धांजलि दी है. वहीं, अब सविता भाभी फेम एक्ट्रेस और मॉडल रोजलीन खान ने एक वीडियो जारी कर पूनम पांडे की मौत की खबर को फेक बताया है.

रोजलीन ने शेयर किया वीडियो

रोजलीन खान खुद ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई थीं और एक्ट्रेस ने हिम्मत बांधते हुए इससे जंग जीती. ऐसे में रोजलीन ने कहा है कि पूनम पांडे की मौत हो ही नहीं सकती है. रोजलीन ने पूनम पांडे की मौत की खबर सुनते ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने क्या कहा है, पढ़िए...

रोजलीन ने पूनम की मौत पर कहा ये झूठ है

'पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर मैं बहुत उदास हूं, सर्वाइकल कैंसर से कोई इतनी आसान मौत नहीं मर सकता, वह बिल्कुल थी और उन्होंने कभी इसके बारे में कभी सोशल मीडिया पर भी नहीं बताया, ऐसे में मैंने अपने डॉक्टर से बात की, उन्होंने पूछा, क्या पूनम सर्वाइकल कैंसर की टर्मिनल स्टेज पर थीं? क्या उसने कीमोथैरेपनी ली थी? और क्या वह बिना इलाज के ही दम तोड़ गई? मैं इस खबर विश्वास नहीं करती हूं, कोई यह बता दो कि यह खबर सच है? यह खबर सच हो ही नहीं सकती, क्योंकि कैंसर की 4 स्टेज पर इलाज संभव है, अगर फैमिली बोलती है कि बिना इलाज के टर्मिनल स्टेज पर थी, तो मैं मान लूंगी, इस खबर विश्वास नहीं किया जा सकता है, मैं खुद बीते साल से कैंसर से जूझ रही हूं.

कौन हैं रोजलीन खान?

रोजलीन एक मॉडल हैं और और अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. वह जानवरों के अधिकारों वाला संगठन PETA की मॉडल हैं. साल 2013 में फिल्म धमा चौकड़ी से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री की. इसके बाद वह साल 2013 में ही फिल्म 'सविता भाभी' की. इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म जी लेने दो एक पल की थी. फिर साल 2018 में टीवी शो क्राइम अलर्ट में दिखीं. वहीं, बीते कुछ साल पहले एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था.

ये भी पढे़ं : शव का पता नहीं, फैमिली के फोन बंद...पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस!, सदमे में पड़े फैंस


मुंबई : बी-टाउन की इस वक्त सबसे बड़ी और शॉकिंग खबर है मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल से मौत. एक्ट्रेस की टीम ने सोशल मीडिया पर आकर एक्ट्रेस की मौत का एलान किया, हालांकि इस पर अभी भी कई सेलेब्स और एक्ट्रेस के फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ कई फैंस और सेलेब्स, जिसमें कंगना रनौत भी शामिल हैं, ने एक्ट्रेस की आकस्मिक मौत पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए श्रद्धांजलि दी है. वहीं, अब सविता भाभी फेम एक्ट्रेस और मॉडल रोजलीन खान ने एक वीडियो जारी कर पूनम पांडे की मौत की खबर को फेक बताया है.

रोजलीन ने शेयर किया वीडियो

रोजलीन खान खुद ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई थीं और एक्ट्रेस ने हिम्मत बांधते हुए इससे जंग जीती. ऐसे में रोजलीन ने कहा है कि पूनम पांडे की मौत हो ही नहीं सकती है. रोजलीन ने पूनम पांडे की मौत की खबर सुनते ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने क्या कहा है, पढ़िए...

रोजलीन ने पूनम की मौत पर कहा ये झूठ है

'पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर मैं बहुत उदास हूं, सर्वाइकल कैंसर से कोई इतनी आसान मौत नहीं मर सकता, वह बिल्कुल थी और उन्होंने कभी इसके बारे में कभी सोशल मीडिया पर भी नहीं बताया, ऐसे में मैंने अपने डॉक्टर से बात की, उन्होंने पूछा, क्या पूनम सर्वाइकल कैंसर की टर्मिनल स्टेज पर थीं? क्या उसने कीमोथैरेपनी ली थी? और क्या वह बिना इलाज के ही दम तोड़ गई? मैं इस खबर विश्वास नहीं करती हूं, कोई यह बता दो कि यह खबर सच है? यह खबर सच हो ही नहीं सकती, क्योंकि कैंसर की 4 स्टेज पर इलाज संभव है, अगर फैमिली बोलती है कि बिना इलाज के टर्मिनल स्टेज पर थी, तो मैं मान लूंगी, इस खबर विश्वास नहीं किया जा सकता है, मैं खुद बीते साल से कैंसर से जूझ रही हूं.

कौन हैं रोजलीन खान?

रोजलीन एक मॉडल हैं और और अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. वह जानवरों के अधिकारों वाला संगठन PETA की मॉडल हैं. साल 2013 में फिल्म धमा चौकड़ी से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री की. इसके बाद वह साल 2013 में ही फिल्म 'सविता भाभी' की. इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म जी लेने दो एक पल की थी. फिर साल 2018 में टीवी शो क्राइम अलर्ट में दिखीं. वहीं, बीते कुछ साल पहले एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था.

ये भी पढे़ं : शव का पता नहीं, फैमिली के फोन बंद...पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस!, सदमे में पड़े फैंस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.