ETV Bharat / entertainment

रितेश पांडे और चांदनी सिंह का रोमांटिक गाना 'मनवे नईखे मानत' रिलीज, सॉन्ग में नजर आया संजय पांडेय के साथ लव ट्रायंगल - Manwe Naikhe Mannat - MANWE NAIKHE MANNAT

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय, चांदनी सिंह और संजय पांडेय का रोमांटिक सॉन्ग 'मनवे नईखे मानत' रिलीज हो गया है. एनर्जी से भरपूर इस गाने को सुनकर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Manwe Naikhe Mannat
मनवे नईखे मानत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 7:22 AM IST

पटना: भोजपुरी फिल्मों के गानों पर अब तक सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नाचते गाते नजर आ रहे थे, लेकिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में हरफनमौला दिग्गज कलाकार संजय पांडेय हीरोइन चांदनी सिंह के साथ नैन-मटक्का करते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के बीच में एक्टर रितेश पांडे अपने प्यार का इजहार करने में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि उनकी प्रेमिका का मन ना बदले और वह किसी और की ना हो जाये. रितेश पांडे और अल्का झा की आवाज में ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

Manwe Naikhe Mannat
चांदनी सिंह और संजय पांडेय (ETV Bharat)

संजय पांडेय का नजर आया मस्त अंदाज: यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. मस्ती से भरा रोमांटिक गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा लगाये शेरवानी पहने संजय पांडेय मस्त मिजाज में डांस कर रहे हैं. वो खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह की अदाओं पर फिदा हैं. उनके साथ रोमांटिक मूड में मस्त होकर चांदनी सिंह भी ठुमका लगा रही हैं.

Manwe Naikhe Mannat
रितेश पांडेय और चांदनी सिंह (ETV Bharat)

सॉन्ग में है लव ट्रायंगल: उन दोनों के डांस के बीच में रितेश पांडेय की एन्ट्री होती है. वो चांदनी सिंह को रिझाने लगते हैं तो वहीं चांदनी सिंह भी उनके साथ ट्यूनिंग जमाते हुए नजर आती है. कुल मिलाकर यह गाना लव ट्रायंगल है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'दीपक किराना भंडार' के निर्माता दीपक शाह हैं. कहानीकार एवं निर्देशक धीरू यादव हैं. मुख्य कलाकार रितेश पांडे, चांदनी सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, अनूप अरोरा, भानु पांडेय आदि हैं.

Manwe Naikhe Mannat
फिल्म दीपक किराना भंडार (ETV Bharat)

पढ़ें-सुपरस्टार रितेश पांडेय और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'जलजीरा चटा के' हुआ वायरल, गर्मी में ठंडक का एहसास है ये सुपरहिट गाना - Bhojpuri Song 2024

पटना: भोजपुरी फिल्मों के गानों पर अब तक सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नाचते गाते नजर आ रहे थे, लेकिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में हरफनमौला दिग्गज कलाकार संजय पांडेय हीरोइन चांदनी सिंह के साथ नैन-मटक्का करते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के बीच में एक्टर रितेश पांडे अपने प्यार का इजहार करने में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि उनकी प्रेमिका का मन ना बदले और वह किसी और की ना हो जाये. रितेश पांडे और अल्का झा की आवाज में ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

Manwe Naikhe Mannat
चांदनी सिंह और संजय पांडेय (ETV Bharat)

संजय पांडेय का नजर आया मस्त अंदाज: यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. मस्ती से भरा रोमांटिक गाना 'मनवे नईखे मानत' के वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा लगाये शेरवानी पहने संजय पांडेय मस्त मिजाज में डांस कर रहे हैं. वो खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह की अदाओं पर फिदा हैं. उनके साथ रोमांटिक मूड में मस्त होकर चांदनी सिंह भी ठुमका लगा रही हैं.

Manwe Naikhe Mannat
रितेश पांडेय और चांदनी सिंह (ETV Bharat)

सॉन्ग में है लव ट्रायंगल: उन दोनों के डांस के बीच में रितेश पांडेय की एन्ट्री होती है. वो चांदनी सिंह को रिझाने लगते हैं तो वहीं चांदनी सिंह भी उनके साथ ट्यूनिंग जमाते हुए नजर आती है. कुल मिलाकर यह गाना लव ट्रायंगल है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'दीपक किराना भंडार' के निर्माता दीपक शाह हैं. कहानीकार एवं निर्देशक धीरू यादव हैं. मुख्य कलाकार रितेश पांडे, चांदनी सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, अनूप अरोरा, भानु पांडेय आदि हैं.

Manwe Naikhe Mannat
फिल्म दीपक किराना भंडार (ETV Bharat)

पढ़ें-सुपरस्टार रितेश पांडेय और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'जलजीरा चटा के' हुआ वायरल, गर्मी में ठंडक का एहसास है ये सुपरहिट गाना - Bhojpuri Song 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.