रीवा: 19 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज हुई गोधरा फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर मंगलवार को रीवा पहुंचे. कलाकारों ने रीवा के एक प्रतिष्ठित मल्टीप्लेक्स में खुद की मूवी का लुफ्त उठाया. इस फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये है, कि इस फिल्म में महिला कारसेवक के रूप में तुलसी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रीवा की बेटी अक्षिता नामदेव है. अक्षिता ने 18 वर्ष की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने गोधरा फिल्म से डेव्यू किया. फिल्म गोधरा के डायरेक्टर, राइटर व एक्टर एमके शिवाक्ष और एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव ने ईटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि "यह फिल्म नहीं है, बल्कि लोगों के इमोशन को पर्दे पर उतारा गया है."
गोधरा फिल्म के कलाकार पहुंचे रीवा
दरअसल, वर्ष 2002 के दौरान गुजरात में हुए बहुचर्चित गोधरा काण्ड को लेकर इसका फिल्मांकन किया गया है. फिल्म का टाइटल गोधरा है. फिल्म गोधरा की शूटिंग हैदराबाद में स्थिति रामोजी राव फिल्म सिटी, गुजरात और मुंबई के कुछ हिस्सों में की गई. एमके शिवाक्ष गोधरा के डायरेक्टर और राइटर है. इसके साथ ही वह फिल्म के अंदर बतौर एक्टर भी काम किया है. फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकर रणवीर शौरी, मनोज जोशी के अलावा अन्य कलाकारों ने भी इस फ़िल्म में अपना दमदार अभिनव निभाया है. गोधरा फिल्म में महिला कारसेवक के रूप में तुलसी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव है.
फिल्म के डायरेक्टर ने की ईटीवी भारत से बात
गोधरा फिल्म का प्रमोशन करने रीवा आए फिल्म के डायरेक्टर व राइटर एमके शिवाक्ष और एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव ने ईटीवी भारत से बात की. डायरेक्टर एमके शिवाक्ष ने बताया कि "गोधरा फिल्म लोगों के बीच में एक अच्छा संदेश लेकर जाने वाली है. यह फिल्म सच को दिखाती है. गोधरा कांड का जिक्र आते ही लोगों के दिमाग में दंगे और मारकाट का खयाल आता है, लेकिन गोधरा कितना अच्छा नाम है.'' उन्होंने कहा कि गोधरा का मतलब गायों की जगह से होता है. उस समय गोधरा कांड को बिल्कुल अलग तरीके से पेश किया गया था और उसे गुजराती दंगों से जोड़कर दिखाया गया था. जबकि दोनों ही घटनाएं अलग अलग है, यह लोगों को बताना होगा."
फिल्म में हीरो नहीं कहानी ही हीरो है: डायरेक्टर
ईटीवी भारत से बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि "इस फिल्म की कहानी ही हीरो है. इस फिल्म में कोई हीरो नहीं है, जो एक सच को दर्शाती है. यह पूरी फिल्म नानावटी मेहता इन्क्वायरी कमीशन बेस्ड कोर्ट रूम ड्रामा है. इसमें कार सेवक के इमोशन और दर्द को दिखाया गया है." फिल्म को रामोजी राव फिल्म सिटी हैदराबाद, गुजरात के गोधरा, बड़ौदरा में और मुंबई के कुछ इलाकों में शूट किया गया. फिल्म 19 जुलाई को साइनमा घरों में रिलीज हुई थी. विंडो पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिसके द्वारा फिल्म को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
रीवा की बेटी ने गोधरा फिल्म से किया डेव्यू
गोधरा फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि "वह रीवा के देवतालाब स्थित क्षौरा गांव की निवासी हैं. 18 की उम्र में अक्षिता ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था. कई वर्षों की कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद उन्हें फिल्म गोधरा में डेब्यू करने का मौका मिला." अक्षिता ने कहा कि "फिल्म को अच्छा पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जो लोग "Accident or Conspiracy" गोधरा के बारे में जानते हैं, कि गोधरा क्या था, क्या है, क्यों हुआ, वो लोग इस फिल्म को देखने के बाद अच्छा रिस्पॉन्स दे रहें हैं. इस फिल्म को हम फिल्म नहीं एक इमोशन कहेंगे. जिसे हमने पर्दे पर उतारा है."
5 साल के रिसर्च पर्दे पर उतरी फिल्म: एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव
एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव ने बताया कि "5 साल की रिसर्च करने के बाद गोधरा फिल्म का फिल्मांकन करके उसे पर्दे पर उतारा गया है. यह फिल्म लोगों को एक संदेश देने वाली है. इससे पब्लिक जागरूक होगी. उन्हें पता चलेगा के हमें लोगों के साथ कैसा व्यवहार रखना है. किस तरह से हमें अपने समाज को लेकर आगे बढ़ना है. कुछ लोग हमारे बीच में ही रहकर किस तरह से हमारे खिलाफ षडयंत्र रचते है." एक्ट्रेस ने बताया कि "यह फिल्म हम अपनी फैमिली के साथ जाकर देख सकते है."
फिल्म में महिला कारसेवक तुलसी का निभाया कैरेक्टर
अक्षिता ने बताया कि "गोधरा फिल्म में वह तुलसी का कैरेक्टर निभाते दिखाई देंगी. शादी के बाद जिसके हाथों में 6 महीने का बच्चा होता है. फिल्म में महिला कारसेवक होने के नाते अयोध्या में भगवान राम का मंदिर स्थापित हो इसके लिए पूजा में शामिल होने जाती है और लौटते वक्त ये दुर्घटना हो जाती है. इस फिल्म में छोटा सा ही सही लेकिन, मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं की उन 59 कार सेवकों में उनका एक प्रतिरूप बन पाई.'' अक्षिता ने लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग इस फिल्म को जरूर देखें.
यहां पढ़ें... इंदौर पहुंचे फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, इस फिल्म को टॉकीज में जाकर देखने को कहा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी के साथ पहुंचे महाकाल मंदिर में, दर्शन के बाद क्या बोले |
रीवा में फिल्म का प्रमोशन के वक्त अक्षिता के माता पिता हुए भावुक
बता दें कि, गोधरा की एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव रीवा के देवतालाब क्षेत्र में स्थित क्षौरा गांव की निवासी हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अपनी टीम के साथ रीवा आई थीं. एक्ट्रेस अक्षिता नामदेव ने माता पिता व रिश्तेदारों के साथ मल्टीप्लेक्स में गोधरा फिल्म देखी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षिता के माता पिता बेटी की इस उपलब्धी से भावुक हो गए और दोनों ने अक्षिता को अपने गले से लगाकर खूब दुलार किया.