ETV Bharat / entertainment

WATCH: रेणुकास्वामी मर्डर केस : बेंगलुरू से कर्नाटक के इस जेल में शिफ्ट हुए कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन - Actor Darshan shifted to Jail - ACTOR DARSHAN SHIFTED TO JAIL

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन को बेल्लारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. दर्शन को हाई सिक्योरिटी सेल में बेल्लारी सेंट्रल जेल में ले जाया गया है.

Actor Darshan
कन्नड़ एक्टर दर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 12:44 PM IST

बेल्लारी (कर्नाटक): चित्रदुर्ग रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन को गुरुवार 29 अगस्त की सुबह बेल्लारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी तक दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे. आज एक्टर को हाई सिक्योरिटी के बीच बेल्लारी जेल लाया गया है.

दर्शन को बेंगलुरु पुलिस की सुरक्षा में टीटी वाहन में तुमकुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरा के माध्यम से क्यात्संद्रा टोल पार करके लाया गया. पुलिस सुबह 4.30 बजे बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा से दर्शन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 9.45 बजे बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. इस दौरान दर्शन ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आया. उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी.

बेल्लारी जेल के सूत्रों ने बताया, 'पुलिस की गाड़ी बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. दर्शन ने जेल के एंट्री रजिस्टर पर साइन किया. इंटरनल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में जांच करने के बाद जेल की मेडिकल ऑफिसर ने दर्शन का हेल्थ चेकअप किया. उसके बाद एक्टर को जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में भेजा गया'.

तीन दशक पहले हाई सिक्योरिटी सेल बनाए गए थे. दोनों तरफ कम से कम 30 सेल हैं. एक तरफ 15 सेल हैं, जहां दर्शन को रखा गया है. इन सेल में 11 लोग रखे गए हैं, जिन्हें पहले ही अन्य आरोपों और अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन सेल में मंगलुरु, शिवमोगा और बेंगलुरु के लोग हैं.

सेंट्रल जेल के स्टाफ को भी हाई सिक्योरिटी सेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. केवल वायरलेस सिस्टम है. परप्पना अग्रहारा जेल में हुई घटना के बाद जेल अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. स्टाफ्स के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर काफी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसलिए ऐसी स्थिति बन रही है कि कुछ कर्मचारी अपने मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दे रहे हैं.

स्थानीय पुलिस ने दर्शन की पुलिस गाड़ी, जो बेल्लारी की सीमा पर स्थित जोलाधा राशि गांव से होकर पहुंचा, को सेंट्रल जेल तक पहुंचने में मदद की. जिला कलेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा, एसपी शोभारानी, ​​जेल अधीक्षक लता के नेतृत्व में पुलिस ने बेल्लारी जेल के अंदर पूरी स्थिति पर नजर रखी.

हाल ही में परप्पना अग्रहारा में बंद आरोपी दर्शन की शाही सुविधा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बेंगलुरु की 24वीं एसीएमएम कोर्ट ने आरोपियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आरोपी दर्शन को बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अन्य आरोपियों को बेलगावी, धारवाड़, मैसूर और शिवमोग्गा समेत अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. कुछ आरोपी परप्पना अग्रहारा जेल में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

बेल्लारी (कर्नाटक): चित्रदुर्ग रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन को गुरुवार 29 अगस्त की सुबह बेल्लारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी तक दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे. आज एक्टर को हाई सिक्योरिटी के बीच बेल्लारी जेल लाया गया है.

दर्शन को बेंगलुरु पुलिस की सुरक्षा में टीटी वाहन में तुमकुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरा के माध्यम से क्यात्संद्रा टोल पार करके लाया गया. पुलिस सुबह 4.30 बजे बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा से दर्शन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 9.45 बजे बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. इस दौरान दर्शन ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आया. उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी.

बेल्लारी जेल के सूत्रों ने बताया, 'पुलिस की गाड़ी बेल्लारी सेंट्रल जेल पहुंची. दर्शन ने जेल के एंट्री रजिस्टर पर साइन किया. इंटरनल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में जांच करने के बाद जेल की मेडिकल ऑफिसर ने दर्शन का हेल्थ चेकअप किया. उसके बाद एक्टर को जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में भेजा गया'.

तीन दशक पहले हाई सिक्योरिटी सेल बनाए गए थे. दोनों तरफ कम से कम 30 सेल हैं. एक तरफ 15 सेल हैं, जहां दर्शन को रखा गया है. इन सेल में 11 लोग रखे गए हैं, जिन्हें पहले ही अन्य आरोपों और अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन सेल में मंगलुरु, शिवमोगा और बेंगलुरु के लोग हैं.

सेंट्रल जेल के स्टाफ को भी हाई सिक्योरिटी सेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. केवल वायरलेस सिस्टम है. परप्पना अग्रहारा जेल में हुई घटना के बाद जेल अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. स्टाफ्स के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर काफी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसलिए ऐसी स्थिति बन रही है कि कुछ कर्मचारी अपने मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दे रहे हैं.

स्थानीय पुलिस ने दर्शन की पुलिस गाड़ी, जो बेल्लारी की सीमा पर स्थित जोलाधा राशि गांव से होकर पहुंचा, को सेंट्रल जेल तक पहुंचने में मदद की. जिला कलेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा, एसपी शोभारानी, ​​जेल अधीक्षक लता के नेतृत्व में पुलिस ने बेल्लारी जेल के अंदर पूरी स्थिति पर नजर रखी.

हाल ही में परप्पना अग्रहारा में बंद आरोपी दर्शन की शाही सुविधा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बेंगलुरु की 24वीं एसीएमएम कोर्ट ने आरोपियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आरोपी दर्शन को बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अन्य आरोपियों को बेलगावी, धारवाड़, मैसूर और शिवमोग्गा समेत अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. कुछ आरोपी परप्पना अग्रहारा जेल में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.