मुंबई: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2015 की एपिक हिजटोरिकल रोमांटिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' से एक पुराना वीडियो साझा किया. शेयर की गई क्लिप में दीपिका को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'दीवानी मस्तानी' पर शानदार डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो पर दीपिका पादुकोण के पति-एक्टर रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एकेडमी बीते बुधवार आधी रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बाजीराव मस्तानी की एक क्लिप पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'दीपिका पादुकोण फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' से 'दीवानी मस्तानी' (श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया) परफॉर्म कर रही हैं. संजय लीला भंसाली की निर्देशित रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनस अभिनीत.' वायरल पोस्ट को देखकर श्रेया घोषाल और दीपिका के फैंस ने खुशी जाहिर की. वहीं, इस पोस्ट को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
द एकेडमी अवार्ड्स, जिसे आम तौर पर ऑस्कर के नाम से जाना जाता है, की इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है. रणवीर सिंह भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने में लिखा था, 'मेस्मेरिक.' एक यूजर ने कमेंट किया है, 'भारतीय सिनेमा की रानी, दीपिका पादुकोण.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'श्रेया घोषाल सिंगिंग और दीपिका की स्क्रीनिंग.'
मार्च 2023 में 95वें अकादमी अवॉर्ड में दीपिका पादुकोण, हैले बेरी, जॉन ट्रैवोल्टा और हैरिसन फोर्ड जैसी हस्तिया प्रेजेंटर के तौर पर नजर आई थीं. 2022 की फिल्म आरआरआर ने बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया था, जो इस प्रतिष्ठित श्रेणी में किसी भारतीय फिल्म के गीत की पहली जीत थी.