मुंबई : 90 के दशक का शायद ही कोई बच्चा होगा, जिसे टीवी सीरियल 'शक्तिमान' के बारे में ना पता हो. 'शक्तिमान' नाम सुनकर इसका टाइटल सॉन्ग शक्ति..शक्ति..शक्तिमान.. जहन में आ जाता है और साथ इसके लीड एक्टर और निर्माता मुकेश खन्ना भी इसी के लिए जाने जाते हैं. अब 'शक्तिमान' बड़े पर्दे यानि सिल्वर स्क्रीन पर दिखने जा रही है. फिल्म 'शक्तिमान' की लंबे समय से चर्चा है और इसमें रणवीर सिंह 'शक्तिमान' का सुपरहीरो रोल प्ले करेंगे. अब इस खबर पर एक्टर ने मुहर लगा दी है. जी हां, रणवीर सिंह अपने फिल्मी करियर में पहली बार 'शक्तिमान' के जरिए सुपरहीरो का रोल करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कब शुरू होगी फिल्म और कौन करेगा डायरेक्ट?
कब शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने शक्तिमान में सुपरहीरो का रोल प्ले करने पर हामी भर दी है. शक्तिमान को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ डायरेक्ट कर रहे हैं. बेसिल को मिन्नल मुर्ली (2021) और फैमिली (2023) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी.
रणवीर सिंह के अन्य प्रोजेक्ट्स
बता दें, रणवीर सिंह की झोली में इस वक्त रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और फरहान अख्तर की डॉन 3 है. फिलहाल रणवीर सिंह फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में बिजी हैं. सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है. वहीं, इसके बाद रणवीर सिंह फिल्म डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. डॉन 3 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. बता दें, हाल ही में रणवीर सिंह एक बार फिर चर्चा में आए थे. दरअसल, रणवीर सिंह ने पोर्नस्टार जॉनी सिंस संग एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा है.