मुंबई : 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद अब 'बालाकोट एयरस्ट्राइक' की कहानी लोगों के सामने आ रही है. 14 फरवरी को पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए भारत के जवानों की ओर से की गई 'बालाकोट एयरस्ट्राइक' को आज 26 फरवरी को पूरे पांच साल हो चुके हैं. इस पर पहले ही एक वेब-सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' तैयार हो चुकी है. वार-एक्शन इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी, एल्नाज, आशुतोष राणा, लारा दत्ता अहम रोल में होंगे. इस मौके पर आज 'रणनीति-बालाकोट' एंड बियॉन्ड का एक और वीडियो शेयर किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब और कहां होगी स्ट्रीम?
'रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड' को संतोष सिंह ने क्रिएट किया है. बीते साल 15 अगस्त को इस फिल्म का एक ट्रेलर छोड़ इसका एलान किया गया था. वहीं, यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर बहुत जल्द स्ट्रीम होने वाली है.
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में
बता दें, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इस दिन जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी ने दोपहर करीब 3 बजे श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में CRPF के काफिले में तकरीबन 250 से 300 किलो आरडीएक्स से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद और 30 से ज्यादा घायल हुए थे. ऐसे में 26 फरवरी 2019 को महज 12 दिन भारतीय सेना ने बाला एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय आर्मी ने इस बालाकोट एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा था.
ये भी पढ़ें : 'आर्टिकल 370' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 दिनों में कमाई 30 करोड़ के पार