ETV Bharat / entertainment

31 साल बाद भारत में रिलीज हो रही 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम', एनिमेशन में दिखेगी सिया-राम की कहानी - Ramayana The Legend Of Prince Rama - RAMAYANA THE LEGEND OF PRINCE RAMA

Ramayana: The legend of Prince Rama: वाल्मिकी की रामायण का एनिमेशन वर्जन फाइनली भारत में रिलीज होने जा रहा है. सिया-राम की कहानी देश में 31 साल बाद थिएटर्स में दिखाई जाएगी जो चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु में अवेलेबल होगी.

Ramayana: The legend of Prince Rama
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 12:41 PM IST

मुंबई: एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर और पोस्टर को गीक पिक्चर्स इंडिया ने लॉन्च किया है. जिसके बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म 18 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वर्जन को स्क्रीन राइटर श्री वी विजयेंद्र प्रसाद के क्रिएटिव इनपुट से तैयार किया गया है. जिन्होंने बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी हिट फिल्में लिखी हैं.

31 साल बाद देश में रिलीज होगी फिल्म

वाल्मिकी के महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम 32 सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है. इसे दोनों देशों के कोलेबोरेशन से बनाया गया था. इसे भारत के राम मोहन और जापान के युगो साको ने बनाया था. उस वक्त विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताते हुए कहा था कि रामायण को कार्टून के रूप में दिखाना उचित नहीं है.

इन कालाकारों ने दी आवााज

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम के हिंदी वर्जन में अरुण गोविल ने आवाज दी है जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल प्ले किया था. वहीं अमरीश पुरी ने भी इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. वहीं अंग्रेजी में जेम्स अर्ल जोन्स और ब्रायन क्रैन्स्टन समेत कई कलाकारों की आवाज सुनने को मिलेगी. रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर और पोस्टर को गीक पिक्चर्स इंडिया ने लॉन्च किया है. जिसके बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म 18 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वर्जन को स्क्रीन राइटर श्री वी विजयेंद्र प्रसाद के क्रिएटिव इनपुट से तैयार किया गया है. जिन्होंने बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी हिट फिल्में लिखी हैं.

31 साल बाद देश में रिलीज होगी फिल्म

वाल्मिकी के महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम 32 सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है. इसे दोनों देशों के कोलेबोरेशन से बनाया गया था. इसे भारत के राम मोहन और जापान के युगो साको ने बनाया था. उस वक्त विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताते हुए कहा था कि रामायण को कार्टून के रूप में दिखाना उचित नहीं है.

इन कालाकारों ने दी आवााज

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम के हिंदी वर्जन में अरुण गोविल ने आवाज दी है जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल प्ले किया था. वहीं अमरीश पुरी ने भी इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. वहीं अंग्रेजी में जेम्स अर्ल जोन्स और ब्रायन क्रैन्स्टन समेत कई कलाकारों की आवाज सुनने को मिलेगी. रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.