ETV Bharat / entertainment

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला के दर्शन को तरसे टीवी के 'राम' अरुण गोविल, दर्द बयां कर बोले- सपना तो भैया... - अरुण गोविल रामलला दर्शन

Arun Govil Did Not Get The Darshan of Ramlalla : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल ने रामलला के दर्शन न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए एक्टर ने दर्शन न मिलने पर क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 2:35 PM IST

मुंबई: 22 जनवरी को रामनगरी में आयोजित देश के महापर्व को लेकर देशभर में भारी उत्साह देखने को मिला. सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक का माहौल राममय हो गया था. इस बीच अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और रामलला का दर्शन कर खुद को कृतार्थ किया. हालांकि, अयोध्या पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल को रामलला का दर्शन नहीं हो पाया, जिसका मलाल देखने को मिला. इस पर एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. अरुण गोविल ने अपना दर्द बयां करते हुए बड़ी बात कह डाली है.

बता दें कि रामानंद सागर के 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए अरुण गोविल भी उन मेहमानों की लिस्ट में सामिल थे, जिन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, एक्टर ने खुलासा कर एक इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द बयां किया है. एक्टर को ऐतिहासिक कार्यक्रम में अतिथि होने के बावजूद मंदिर में दर्शन करने का अवसर नहीं मिल सका.

इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि आपकी प्रतिक्रिया क्या है तो उन्होंने कहा कि 'सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय. अरुण गोविल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने इवेंट में शिरकत की थी. अरुण गोविल के साथ ही इवेंट में कंगना रनौत, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के साथ ही अन्य सितारों ने भी शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें: PHOTOS : राम मंदिर छोड़ सारा अली खान ने किए महादेव के दर्शन, एक्ट्रेस की तस्वीरों से भक्तिमय हुए फैंस

मुंबई: 22 जनवरी को रामनगरी में आयोजित देश के महापर्व को लेकर देशभर में भारी उत्साह देखने को मिला. सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक का माहौल राममय हो गया था. इस बीच अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और रामलला का दर्शन कर खुद को कृतार्थ किया. हालांकि, अयोध्या पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल को रामलला का दर्शन नहीं हो पाया, जिसका मलाल देखने को मिला. इस पर एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. अरुण गोविल ने अपना दर्द बयां करते हुए बड़ी बात कह डाली है.

बता दें कि रामानंद सागर के 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए अरुण गोविल भी उन मेहमानों की लिस्ट में सामिल थे, जिन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, एक्टर ने खुलासा कर एक इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द बयां किया है. एक्टर को ऐतिहासिक कार्यक्रम में अतिथि होने के बावजूद मंदिर में दर्शन करने का अवसर नहीं मिल सका.

इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि आपकी प्रतिक्रिया क्या है तो उन्होंने कहा कि 'सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय. अरुण गोविल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने इवेंट में शिरकत की थी. अरुण गोविल के साथ ही इवेंट में कंगना रनौत, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के साथ ही अन्य सितारों ने भी शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें: PHOTOS : राम मंदिर छोड़ सारा अली खान ने किए महादेव के दर्शन, एक्ट्रेस की तस्वीरों से भक्तिमय हुए फैंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.