मुंबई: साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला थाईलैंड के को समुई में वेकेशन मना रहे हैं. इस कपल के साथ उनकी बेटी, क्लिन कारा और उनका पेट राइम भी है. उन्होंने राइम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी छुट्टियों की एक झलक शेयर की है. राम और उपासना ने राइम के अकाउंट से चार तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में राइम को स्विमिंग करते हुए देखा जा सकता है वहीं दूसरी तस्वीर में मेज पर ड्रिंक के साथ पोज दे रहा है. एक तस्वीरों में राम, उपासना और क्लिन एक एलिफेंट रेस्क्यू कैंप में हैं जिसमें वे एक हाथी के बच्चे को नहला रहे हैं.
थाइलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे राम चरण-उपासना
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,' धन्यवाद नाना, मेरी बहन क्लिन कारा के साथ समुई में ठंडी हवा को एंजॉय किया. मुझे समुद्र में स्विमिंग और रेस्क्यू कैंप में एलिफेंट्स के साथ टाइम बिताना अच्छा लगा. मेरे नए थाई कट के लिए पुई और गेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद'. पिछले हफ्ते, उन्होंने राइम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपना ईस्टर संडे कैसे बिताया. छुट्टियों की पहली तस्वीर उन्होंने एक चार्टर्ड फ्लाइट में राम और राइम की शेयर की, जिसमें लिखा था कि वे 'वेकेशन मोड' में हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे राम चरण
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण निर्देशक शंकर के साथ 'गेम चेंजर' के नए शेड्यूल की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, नवीन चंद्र और समुथिरकानी भी हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला सिंगल जारागंडी रिलीज किया था, जिसे दर्शकों की मिला-जुला रिएक्शन मिला. इसके साथ ही उन्होंने उप्पेना फेम निर्देशक बुची बाबू सना के साथ एक गांव पर बेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए भी हां कहा है.