हैदराबाद : बॉलीवुड ने बीते साल (2023) बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े थे. साल 2023 में शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई से खाता खोला था. इसके बाद सनी देओल की 'गदर 2' (11 अगस्त 2023), फिर 'किंग खान' की 'जवानट और आखिर में रणबीर की एनिमल और शाहरुख की डंकी ने साल 2023 का शानदार समापन किया था. साल 2024 के चार महीने बीत गए, लेकिन ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर को छोड़कर कोई भी फिल्म खास नहीं चली है.
साल 2024 में डिजास्टर, एवरेज और हिट बॉलीवुड फिल्में
फाइटर
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
मेरी क्रिसमस
अटल हू मैं
क्रैक
बस्तर- द नक्सल स्टोरी
क्रू
योद्धा
मडगांव एक्सप्रेस
स्वातंत्र्य वीर सावरकर
लापता लेडीज
आर्टिकल 370
शैतान
बड़े मियां छोटे मियां
ये भी पढ़ें : 4 डिजास्टर और 4 फ्लॉप, सिर्फ ये 3 फिल्में हुईं हिट, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर 2024 का फर्स्ट क्वार्टर - Box Office 2024 |
साल 2024 में आईं साउथ फिल्में
गुंटूर कारम (Released)
हनुमान (Released)
लाल सलाम (Released)
कैप्टन मिलर (Released)
अपकमिंग फिल्में
थांगलान
पुष्पा 2 द रूल
गेम चेंजर
कल्कि 2898 एडी
कांतारा
देवरा पार्ट 1
इंडियन 2
कंगुवा
गोट
साल 2023 में साउथ की हिट फिल्में
रजनीकांत की जेलर
पोन्नियन सेलवन 2
दसरा
लियो
वारिसु
थुनिवू
साल 2023 में बॉलीवुड फिल्में
पठान,
गदर 2,
जवान
एनिमल
डंकी
टाइगर
द केरल स्टोरी
2023 : पॉपुलर और पैसा वसूल हैं ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, देशभर में खूब मचा इनका शोर 2023 : जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में |
आपको बता दें, साल 2024 में साउथ की 6 बड़ीं फिल्में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 द रूल' (15 अगस्त), राम चरण की 'गेम चेंजर' (अवेटेड), जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 (10 अक्टूबर), कमल हासन की इंडियन 2 (जून), प्रभास की कल्कि 2898 एडी (9 मई) और सूर्या की कंगुवा ( अवेटेड) रिलीज होने जा रही हैं.