मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की डेट नजदीक आ रही है. कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम भी तैयार हो गये हैं और घर भी सज चुके हैं. अब जैकी की बारात जाना और रकुल की डोली उठना बाकी रह गया है. कपल सोशल मीडिया पर आकर अपनी वेडिंग फेस्टिविटिज की तस्वीरें भी शेयर करने लगा है और आज 17 फरवरी को रकुल-जैकी शादी से पहले मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
खूबसूरत अंदाज में स्पॉट हुआ कपल
यहां कपल को देसी कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. रकुल को पिंक रंग के अनारकली सूट में देखा जा रहा है, तो वहीं रकुल ने लाइट ग्रीन रंग के कुर्ते पर ब्लैक पायजामा डाला हुआ है. कपल के हाथ में एक भेंट हैं, जो वह बप्पा को सौंपने जा रहे हैं. गौरतलब है कि कपल अपनी शादी का पहला कार्ड बप्पा के चरणों में अर्पित करने जा रहा है, लेकिन यह एक सिल्वर प्लेट की तरह हैं.
कब और कहां है शादी ?
बता दें, लंबे समय तक डेट करने के बाद रकुल और जैकी आगामी 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाने जा रहे हैं. रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को सोशल मीडिया पर आकर अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी. इस पोस्ट में कपल ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रकुल-जैकी एक साथ दिख रहे थे. वहीं, गोवा में होने जा रही शादी में कपल के घराती, बराती और खास रिश्तेदारों के साथ-साथ करीबी दोस्त नजर आएंगे. गौरतलब है कि कपल शादी के अगले दिन यानि 22 फरवरी को मुंबई में बी-टाउन स्टार्स को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देगा, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.