ETV Bharat / entertainment

पहले सिख फिर सिंधी रीति-रिवाज से होगी रकुल-जैकी की शादी, संगीत सेरेमनी में छाए वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी - Anand Karaj Sindhi Style Ceremony

Rakul-Jackky to have two wedding : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से आज शादी करने जा रहे हैं. वहीं, कपल की संगीत सेरेमनी में वरुण धवन और शिल्पा शेट्टी ने शानदार परफॉर्म किया.

Rakul-Jackky
Rakul-Jackky
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 12:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोवा में शादी कर सदा के लिए एक होने जा रहे हैं. कपल की शादी के लिए सभी घराती-बाराती और सेलेब्स गेस्ट पहुंच चुके हैं. रकुल-जैकी की बीते दिन हल्दी और संगीत सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ और अब कहा जा रहा है कि कपल दो रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे?

Rakul-Jackky
सिख फिर सिंधी रीति-रिवाज से होगी रकुल-जैकी की शादी

इन 2 रीति-रिवाज से होगी शादी

कपल आज साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड में शादी रचाने जा रहा है. वहीं, दोपहर में तकरीबन 3 बजे के आसपास कपल शादी के सात फेरे लेगा. इसके बाद कपल एक ग्रैंड पार्टी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद कपल लड़की पक्ष के आनंद कारज (सिख विवाह) से शादी करेगा और फिर लड़के पक्ष के सिंधी स्टाइल में शादी करेगा. सेलिब्रेशन यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि इसके बाद कपल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक ग्रैंड पार्टी होस्ट करेगा.

Rakul-Jackky
प्रज्ञा जायसवाल

बता दें, रकुल-जैकी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जोरों से चल रही है. इसमें हल्दी सेरेमनी, मेहंदी और संगीत सभी बारी-बारी से हुए. वहीं, वरुण धवन ने संगीत सेरेमनी में सॉन्ग हुस्न है सुहाना पर परफॉर्म किया. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा संग शानदार परफॉर्मंस दी.

वहीं, संगीत सेरेमनी ने रकुल की फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने अपनी शानदार झलक सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं. दरअसल, प्रज्ञा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोज कलर ड्रेस में दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : आज इतने बजे 7 फेरे लेंगे रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, शादी के बाद न्यूलीवेड कपल यहां करेगा ग्रैंड पार्टी

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोवा में शादी कर सदा के लिए एक होने जा रहे हैं. कपल की शादी के लिए सभी घराती-बाराती और सेलेब्स गेस्ट पहुंच चुके हैं. रकुल-जैकी की बीते दिन हल्दी और संगीत सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ और अब कहा जा रहा है कि कपल दो रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे?

Rakul-Jackky
सिख फिर सिंधी रीति-रिवाज से होगी रकुल-जैकी की शादी

इन 2 रीति-रिवाज से होगी शादी

कपल आज साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड में शादी रचाने जा रहा है. वहीं, दोपहर में तकरीबन 3 बजे के आसपास कपल शादी के सात फेरे लेगा. इसके बाद कपल एक ग्रैंड पार्टी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद कपल लड़की पक्ष के आनंद कारज (सिख विवाह) से शादी करेगा और फिर लड़के पक्ष के सिंधी स्टाइल में शादी करेगा. सेलिब्रेशन यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि इसके बाद कपल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक ग्रैंड पार्टी होस्ट करेगा.

Rakul-Jackky
प्रज्ञा जायसवाल

बता दें, रकुल-जैकी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जोरों से चल रही है. इसमें हल्दी सेरेमनी, मेहंदी और संगीत सभी बारी-बारी से हुए. वहीं, वरुण धवन ने संगीत सेरेमनी में सॉन्ग हुस्न है सुहाना पर परफॉर्म किया. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा संग शानदार परफॉर्मंस दी.

वहीं, संगीत सेरेमनी ने रकुल की फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने अपनी शानदार झलक सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं. दरअसल, प्रज्ञा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोज कलर ड्रेस में दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : आज इतने बजे 7 फेरे लेंगे रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, शादी के बाद न्यूलीवेड कपल यहां करेगा ग्रैंड पार्टी
Last Updated : Feb 21, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.