मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी ड्रीमी वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा की शानदार लोकेशन पर शादी रचाई. रकुल और जैकी की शादी में कई स्टार गेस्ट भी शामिल हुए थे. रकुल और जैकी ने तीन साल से भी ज्यादा लंबी रिलेशनशिप के बाद शादी रचाई और अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया. रकुल-जैकी को शादी की बधाईयों का तांता अभी तक लगा हुआ है. अब रकुल जैकी शादी करके गोवा से मुंबई के रवाना हो गए हैं. न्यूलीवेड कपल को पहली बार आज 23 फरवरी को पब्लिकली गोवा एयरपोर्ट स्पॉट किया गया है.
खूबसूरत लुक में न्यूलीवेड स्पॉट
गोवा एयरपोर्ट पर रकुल के मस्टर्ड रंग के अनारकली टाइप सूट में देखा जा रहा है. रकुल ने बालों को खुला छोड़ दो पार्ट में डिवाइड किया हुआ है. हाथों में मेहंदी लगी हुई और नई-नवेली दुल्हन की कलाईयों में पिंक रंग का शादी का चूड़ा है. वेडिंग सेंडल के साथ-साथ रकुल ने अपने सूट पर गोल्डन रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है. वहीं, जैकी ने क्रीम रंग का कुर्ता और उस पर चूड़ीदार पायजामा पहना हुआ है.
पैप्स का कहा थैंक्यू
वहीं, गोवा एयरपोर्ट पर जब पैप्स ने न्यूलीवेड को घेर उनकी तस्वीरें निकालना शुरू किया तो लगे हाथ उन्हें शादी की बधाईयां भी दीं. इस पर रकुल-जैकी ने पैप्स को शादी की बधाई देने के लिए धन्यवाद किया.
रकुल जैकी का शादी का वीडियो
बता दें, गोवा से निकलने से पहले रकुल-जैकी ने मिलकर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया था, जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत, ब्राइडल एंट्री और सात फेरे तक की एक-एक खूबसूरत झलक शामिल है.
ये भी पढ़ें : WATCH : मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी, डांसिंग ब्राइडल एंट्री से सात फेरे तक, रकुल-जैकी की शादी का वीडियो आउट |