मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया. राधिका ने हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखा है इसीलिए उनके बच्चे के जन्म की खबर किसी को पता नहीं चल पाई और एक्ट्रेस ने खुद ही इसका अनाउंसमेंट कर दिया है.
एक हफ्ते बाद दिखाई न्यू बोर्न बेबी की झलक
राधिका ने जन्म के एक हफ्ते बाद न्यू बोर्न बेबी की झलक दिखाई है. उन्होंने अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर फैंस को चौंका दिया था जब उन्हें BFI लंदन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. राधिका और बेनेडिक्ट ने पिछले हफ्ते अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और अब एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की जिस पर सेलेब्स से लेकर फैंस सभी प्यार बरसा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर की तस्वीर शेयर
राधिका ने आज 13 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने एक हफ्ते के बच्चे को फीड करवा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंन कैप्शन लिखा, 'मेरे बच्चे के जन्म के एक हफ्ते बाद पहली वर्क मीटिंग'.
सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई
शेयर की गई तस्वीर में राधिका अपने बच्चे को फीड कराती हुई नजर आ रही हैं और उनकी गोद में लैपटॉप रखा हुआ है जिस पर वे काम कर रही हैं. वह अपना काम भी कर रही हैं और साथ ही बच्चे को भी संभाल रही हैं. राधिका की अपने बच्चे के साथ ये तस्वीर काफी क्यूट लग रही है जिस पर सेलेब्स और फैंस कमेंट किए बिना रह नहीं पाए. राधिका को दिव्येंदू, जोया अख्तर, सत्यदीप मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी, होमी अदजानिया, गुलशन देवैया समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बधाई दी. वहीं फैंस भी उन्हें प्यार भरी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट ने 2012 में शादी की. उनकी पहली मुलाकात 2011 में हुई थी. शादी करने से पहले वे लिव इन में रहते थे.