हैदराबाद: 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो (4 दिसंबर) के दौरान एक थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संध्या थिएटर में प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस शो में एक्टर अल्लू अर्जुन भी शामिल थे.
एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो से पहले मची भगदड़ में एक महिला की मौत के सिलसिले में संध्या थिएटर के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संध्या थिएटर के मालिकों में से एक एम संदीप (37), सीनियर मैनेजर एम नागराजू (51) लोअर बालकनी के इंचार्ज विजय चंद्र (53) के रूप में हुई है.
BREAKING: Sandhya Theatre owner ARRESTED👮🏻🚔
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 8, 2024
4 दिसंबर को हुई इस घटना में रेवती नाम की 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महिला को दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके बेटे श्रीतेज का इलाज चल रहा है. यह भगदड़ तब हुई जब एक्टर अल्लू अर्जुन अपने पर्सनल सिक्योरिटी के साथ थिएटर में पहुंचे, जिसके बाद लोग थिएटर के अंदर भाग गए.
Sandhya Theatre Stampede Tragedy: 3 Arrested for Negligence
— Informed Alerts (@InformedAlerts) December 8, 2024
Three Sandhya 70 mm Theatre staff, including its owner, were arrested over a stampede during the #Pushpa2TheRule premiere on December 4. The incident claimed Revathi (35) and left her son Sritej critically injured. https://t.co/NFBzwqHDM5 pic.twitter.com/HraBVCTYqp
संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की रात को 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के बाद मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर दुखद घटना पर दुख जताया था. अल्लू अर्जुन ने उस लड़के के चिकित्सा खर्च का भी ध्यान रखने का वादा किया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में उमड़ पड़े. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था.