ETV Bharat / entertainment

6 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का कपल सॉन्ग 'सुसेकी', श्रेया घोषाल की आवाज का चलेगा जादू, देखें पोस्टर - Sooseki release soon - SOOSEKI RELEASE SOON

Pushpa 2 Second Single and Couple Song Sooseki : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टरर सॉन्ग सुसेकी कल कितने बजे रिलीज होने जा रहा है.

Pushpa 2 Second Single
'पुष्पा 2' का कपल सॉन्ग (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 11:35 AM IST

Updated : May 28, 2024, 11:50 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा गाना सुसेकी (हिंदी में अंगारों) रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने इस गाने का टीजर शेयर किया था. आज 28 मई को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के इस कपल सॉन्ग सुसेकी की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का इस गाने से एक खूबसूरत पोस्टर भी शेयर किया है. इससे पहले बीती 27 मई को मेकर्स ने इंडियन सिनेमा की पार्श्व सिंगर श्रेया घोषाल का एक पोस्टर शेयर किया था. सॉन्ग सुसेकी 6 भाषाओं में रिलीज होगा, जिसे श्रेया घोषाल अपनी आवाज देंगी.

कब रिलीजो होगा गाना ?

'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा गाना सुसेकी (तेलुगू), अंगारों (हिंदी), सुदाना ( तमिल), नोडोका (कन्नड़), कंडालो (मलयालम) और बंगाली में आंगूर कल 29 मई को सुबह 11.07 बजे रिलीज होने जा रहा है. श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज में इन छ भाषाओं में यह गाना गाया है.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मच अवेटेड फिल्म के लिए अब इंतजार खत्म होता जाता रहा है. फिल्म आगामी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन का पुष्पराज वाला देसी अंदाज, रश्मिका की गांव गर्ल वाली ब्यूटी और फहद फासिल का रौबदार पुलिस वाला अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म से एक्ट्रेस अनसूया का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2' के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु आउट, अब अल्लू अर्जुन संग कहर बरपाएंगी 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी - Triptii Dimri Pushpa 2 Dance Number


'पुष्पा 2' से इस एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, मेकर्स ने बर्थडे पर दिया बड़ा तोहफा - Anasuya Bharadwaj First Look

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा गाना सुसेकी (हिंदी में अंगारों) रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने इस गाने का टीजर शेयर किया था. आज 28 मई को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के इस कपल सॉन्ग सुसेकी की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का इस गाने से एक खूबसूरत पोस्टर भी शेयर किया है. इससे पहले बीती 27 मई को मेकर्स ने इंडियन सिनेमा की पार्श्व सिंगर श्रेया घोषाल का एक पोस्टर शेयर किया था. सॉन्ग सुसेकी 6 भाषाओं में रिलीज होगा, जिसे श्रेया घोषाल अपनी आवाज देंगी.

कब रिलीजो होगा गाना ?

'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा गाना सुसेकी (तेलुगू), अंगारों (हिंदी), सुदाना ( तमिल), नोडोका (कन्नड़), कंडालो (मलयालम) और बंगाली में आंगूर कल 29 मई को सुबह 11.07 बजे रिलीज होने जा रहा है. श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज में इन छ भाषाओं में यह गाना गाया है.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मच अवेटेड फिल्म के लिए अब इंतजार खत्म होता जाता रहा है. फिल्म आगामी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन का पुष्पराज वाला देसी अंदाज, रश्मिका की गांव गर्ल वाली ब्यूटी और फहद फासिल का रौबदार पुलिस वाला अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म से एक्ट्रेस अनसूया का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2' के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु आउट, अब अल्लू अर्जुन संग कहर बरपाएंगी 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी - Triptii Dimri Pushpa 2 Dance Number


'पुष्पा 2' से इस एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, मेकर्स ने बर्थडे पर दिया बड़ा तोहफा - Anasuya Bharadwaj First Look

Last Updated : May 28, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.