हैदराबाद : 'पुष्पा 2- द रूल' एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की टीम फिल्म के पेड-प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत और बच्चे के घायल होने से दुखी है. वहीं, मृत महिला पति और घायल बच्चे के पिता की शिकायत पर अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स पर एफआईआर दर्ज की है.
तेलंगाना सरकार ने लगाया प्रीमियर पर बैन, क्या है मामला
इस मामले की जांच चल रही और इस बीच तेलंगाना सरकार ने बड़ा एलान किया है. तेलंगाना सरकार ने फिल्मों के पेड प्रीव्यू और प्रीमियर पर बैन लगा दिया है. दरअसल पुष्पा-2 बेनिफिट शो के लिए बुधवार रात करीब 9.30 बजे हैदराबाद के आरटीसी चौराहे के संध्या थिएटर में पहुंचे फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और रेवती (35) नाम की महिला अपने बेटे श्रीतेज (9) के साथ गिरकर भीड़ के पैरों के बीच कुचली गईं. पुलिस ने तुरंत मां-बेटे को एक तरफ ले जाकर सीपीआर दिया. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई वहीं बेटे की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है.
BREAKING: Telangana govt BANS premiere/benefit shows.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 6, 2024
अल्लू अर्जुन की टीम ने दी प्रतिक्रिया
मेकर्स ने फिल्म पुष्पा 2 की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके पेड प्रीव्यू रखे थे, जहां पुष्पा 2 ने छप्परफाड़ कमाई की. वहीं, बीती रात थिएटर पर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी. बता दें, पेड प्रीव्यू में पुष्पा 2 का टिकट 1000 रुपये का बिका है. इसी के चलते थिएटर के बाहर भारी मात्रा में भीड़ थी और ये हादसा हुआ, हालांकि अल्लू अर्जुन की टीम ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. दूसरी ओर, बुलफाइट में घायल हुए लड़के का इलाज श्रीतेज किम्स में किया जा रहा है.
माइथ्री मूवी मेकर्स ने ट्विट किया, 'कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उस परिवार और इलाज करा रहे छोटे बच्चे के साथ हैं. हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं. गहरे दुःख के साथ, माइथ्री मूवी मेकर्स'.