मुंबई: 'लोग कहां मरा करते हैं मरने के बाद, दिलों में जिंदा रहा करते हैं यादों के साथ...' साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के लिए ये लाइन्स एकदम सही और फिट बैठती है. जी हां! दिवंगत स्टार को भूल जाना उनके फैंस के लिए आसान बात नहीं है. कन्नड़ के साथ ही साउथ फिल्म जगत को एक से एक शानदार फिल्में देने वाले पुनीत राजकुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है. बर्थ एनिवर्सरी पर पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी ने भी अपने दिवंगत पति की याद में एक पोस्ट शेयर किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'अप्पू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...आप हमेशा हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार कन्नड़ फिल्मों के साथ ही अन्य साउथ भाषा की फिल्मों में भी एक्टिव रहते थे. हालांकि, 29 अक्टूबर 2021 का वह काला दिन था, जिसने सुपरस्टार को हमसे छिन लिया. इस दिन एक्टर को दिल का दौरा पड़ था और कई कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और उन्होंने 46 वर्ष की आयु में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.
पुनीत राजकुमार के निधन की खबर उनके फैंस के लिए झटका रहा. एक शानदार एक्टर होने के साथ ही पुनीत सोशल वर्क में भी आगे रहते थे और उन्हें मानवीय कार्यों के लिए बहुत सम्मान दिया गया था. फैंस के बीच एक्टर अप्पू के नाम से मशहूर थे. खूबसूरत मुस्कान, शानदार डांस मूव्स के जरिए अप्पू ने अपना तगड़ा फैनबेस बना लिया था. पुनीत अक्सर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए लगे रहते थे.