मुंबई: 'देसी गर्ल' के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अचानक भारत आई, अब पता चला कि वे अपने भाई सिद्घार्थ चोपड़ा की शादी में पहुंची हैं. जहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे रेड साड़ी में कहर ढा रही हैं. देसी गर्ल की इन तस्वीरों पर फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं. प्रियंका अमेरिका से अकेले अपनी भाई की शादी में शामिल होने पहुंची हैं. उनके साथ उनके हसबैंड निक जोनास और मालती नहीं आई है.
खूबसूरत साड़ी में ढाया कहर
प्रियंका ने अपने भाई सिद्घार्थ के शादी के फंक्शन के लिए खूबसूरत मजेंटा साड़ी पहनी जिसमें वे कमाल की लग रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कीं जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज, नेकलेस, ब्रेसलेट और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. प्रियंका की इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए. एक ने लिखा- 'द रियल दीवा'. एक फैन ने लिखा, 'गॉर्जियस', एक ने लिखा- 'असली देसी गर्ल', एक फैन ने कमेंट किया- 'आई लव यू माय क्वीन'
बता दें, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की इस साल अप्रैल में मंगतेर नीलम उपाध्याय से सगाई हुई थी. जिसमें प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ शामिल हुई थीं. हालांकि शादी में वे अकेली ही नजर आईं.
प्रियंका का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही मे द ब्लफ की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों में हेड्स ऑफ स्टेट और मराठी फिल्म पाणी है. बॉलीवुड की बात करें तो वे मधुर भंडारकर की फैशन 2 में नजर आ सकती हैं हालांकि इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. वहीं वे फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी दिख सकती हैं.