मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा को उस वक्त में अपनी शादी की याद आ रही, जब उनकी कजिन मीरा चोपड़ा शादी करने जा रही हैं. मीरा आज यानी 12 मार्च को शादी करने जा रही हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस संग अपनी प्री-वेडिंग की तस्वीरों को शेयर कर फैंस के चेहरे खिला दिए हैं. बता दें, मौजूदा साल के दिसंबर में प्रियंका-निक की शादी को पूरे 6 साल हो जाएंगे. प्रियंका निक ने 2018 में राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेसे में शाही अंदाज में शादी रचाई थी.
सामने आई तस्वीरों में सभी देसी लुक में दिख रहे हैं. साल 2018 की इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, मधु चोपड़ा, और उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा सभी एथनिक लुक में दिख रहे हैं.
एक फोटो में प्रियंका और निक की प्री-वेडिंग पूजा की झलक दिख रही है. पूजा के दौरान प्रियंका-निक एक-दूजे को देख हंस रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने यहां ब्लू और व्हाइट रंग का प्रिंटेड सूट पहना है. निक जोनस पिंक और गोल्डन कंट्रास्ट के कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. एक तस्वीर में निक जोनस को ढोलक बजाते देखा जा रहा है. इस सेलिब्रेशन में प्रियंका और निक के सगे-संबंधी भी हैं.
निक ने लगाया प्रियंका को गले तो मिला प्यार भरा किस
वहीं, अगली तस्वीरों में निक को अपनी स्टार वाइफ को गले लगाते देखा जा रहा है, इसके बाद प्रियंका ने अपने क्यूट से हसबैंड को प्यार भरा किस भी दिया है. जीजू निक माथे पर टीका लगाते वक्त सिद्धार्थ के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है और सासू मां पीछे खड़ी ये सब देख रही हैं. वहीं, प्रियंका भी निक को देख स्माइल पास कर रही हैं.
एक फैन अकाउंट ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों के शेयर कर कैप्शन में लिखा है, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की 2018 में हुई प्री-वेडिंग की ब्यूटीफुल अनदेखी तस्वीरें, प्री-वेडिंग पूजा से और भी ज्यादा तस्वीरें'.