- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने रिलीज होने पहले दिन ही अच्छी कमाई की है. हिंदी फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. यहां भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम में चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं, इन दोनों की जोड़ी खूब चढ़कर बोल रही है.
इस साल का सबसे बढ़िया कलेक्शन: अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत विवाह, विवाह 2, विवाह 3, माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, दाग एगो लांछन जैसी फिल्मों के निर्माता निशांत उज्जवल की ये फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को दो दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है. सारे शो हाउस फुल चल रहे हैं. इस साल रिलीज फिल्मों में सबसे अच्छा कलेक्शन इस फिल्म को मिला है.
सिनेमाघरों में उमड़ी दर्शकों की भीड़: भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दुर्गा पूजा में संघर्ष 2, हर हर गंगे, छठ पूजा में विवाह 3 के बाद सूखा आ गया था. इस साल जो फिल्में आई खेसारीलाल यादव की प्रेम की पुजारिन, प्यार के बंधन, सन ऑफ बिहार, निरहुआ की जान लेबू, फसल चिंटू पांडेय की हिंदुस्तानी जैसी फिल्में फीकी रही. ओपनिंग डे पर निराशजनक कलेक्शन रही लेकिन कभी खुशी कभी गम ने इस भीषण गर्मी के बावजूद भी 80 फीसदी से अधिक की कलेक्शन किया है. बता दें कि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह और निर्माता निशांत उज्जवल हैं.
इन सिनेमाघरों में लगी है फिल्म: फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि शंकर टॉकीज सीतामढ़ी, संगीत मोतिहारी, नेशनल हाजीपुर, पंकज छपरा, सपना आरा, मीरा सहरसा हर जगह से फिल्म को लेकर बंपर ओपनिंग मिली है. निरहुआ हिंदुस्तानी के बाद आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी पहली बार इस फिल्म में दिख रहे हैं. साथ में भोजपुरी फिल्मों के युवा रोमांस किंग, भोजपुरी शाहरुख खान प्रदीप पांडेय चिंटू ने फिल्म का निर्माण किया है. इनकी अगली फिल्म पावर स्टार पवन सिंह के साथ सूर्यवंशम आने वाली है. उन्होंने बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम बेहद ही पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी है.
"फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी की आउट स्टैंडिंग अभिनय से दर्शक गदगद है. उन्हें फिल्म बेहद अच्छी लग रही है. यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की चुनिंदा फिल्मों में से एक होगी."-निशांत उज्जवल, निर्माता
पढ़ें-निरहुआ और आम्रपाली का सॉन्ग 'बलमु के हिपिया' रिलीज, शिल्पी राज की आवाज का चला जादू