मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और अट्रैक्टिव एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी पिछली शानदार रिलीज फिल्मों के बाद अब मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. दीपिका फिल्म प्रमोशन का कोई भी मौका जानें नहीं देती हैं. इस बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह शाहरुख खान, शशि रंजन और राकेश रोशन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 'फाइटर' आज (25 जनवरी) रिलीज होने के लिए तैयार है.
-
[Pic] Deepika Padukone, Shah Rukh Khan and Rakesh Roshan clicked yesterday pic.twitter.com/qlTvGn0fsq
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">[Pic] Deepika Padukone, Shah Rukh Khan and Rakesh Roshan clicked yesterday pic.twitter.com/qlTvGn0fsq
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) January 24, 2024[Pic] Deepika Padukone, Shah Rukh Khan and Rakesh Roshan clicked yesterday pic.twitter.com/qlTvGn0fsq
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) January 24, 2024
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ ही शशि रंजन और राकेश रोशन के साथ एक ग्रुप पिक्चर लेती नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार यह तस्वीर उस वक्त की है, जब दीपिका पादुकोण फाइटर की शूटिंग कर रही थीं और उसी दौरान उनकी मुलाकात शाहरुख खान और राकेश रोशन और शशि रंजन के साथ हुई. तस्वीर में सभी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
इस बीच फाइटर की बात करें तो दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म आज रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के अन्य वर्सेटाइल एक्टर भी अहम रोल में हैं. इस बीच दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' है.