मुंबई : टीवी और बी-टाउन से आई पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन की खबर ने सेलेब्स को झकझोर कर रख दिया है. ऋतुराज सिंह ने आज सुबह (20 फरवरी) अस्पताल से घर आते वक्त दिल का दौरा पड़ने ससे दम तोड़ दिया है. ऋतुराज सिंह के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली सेलेब्स और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. ऋतुराज सिंह ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है, जिसमें टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में वह काम कर रहे थे. वहीं, ऋतुराज सिंह के बारे में बता दें कि वह शाहरुख खान के खास दोस्त थे और उन्होंने शाहरुख के साथ शुरुआती दिनों में संघर्ष और काम दोनों किया था.
ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के बीते बर्थडे (2 नवंबर 2022) को उन्हें विश किया था और उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में शाहरुख खान 20 से 25 साल की उम्र के करी होंगे. यह तस्वीर एक शो की है, जिसमें ऋतुराज सिंह और शाहरुख साथ-साथ दिख रहे हैं.
शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह पक्के दोस्त थे और ऋतुराज ने एक दफा कहा था कि कैसी भी कंडीशन हो, शाहरुख खान ने उनसे मिलने जरुर आएंगे. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतुराज बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के पक्के दोस्त थे.
![Rituraj Singh and Shahrukh Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-02-2024/20794309_123.png)
शाहरुख और ऋतुराज ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से साथ में एक्टिंग सीखी थी. दोनों ही एक्टर बनना चाहते थे. दोनों TAG यानि थिएटर एक्शन ग्रुप का हिस्सा थे.
दोनों ने शुरुआती दिनों में दिल्ली में दिन काटे और गहरे दोस्त बन गए. बता दें, शाहरुख और ऋतुराज हमउम्र थे, लेकिन ऋतुराज के थिएटर ज्वॉइन करने के 5 साल बदा शाहरुख ने यहां एंट्री ली थी.
![Rituraj Singh and Shahrukh Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-02-2024/20794309_12.png)
शाहरुख और ऋतुराज लंगोटिया यार थे और दोनों ने कई बार एक-दूजे के कपड़े भी बदलकर पहने हैं. वहीं, शाहरुख ने स्टार बनने के बाद भी ऋतुराज का साथ नहीं छोड़ा और उन्हें अपनी वैनिटी वैन में बुलाते रहते थे.
वहीं, ऋतुराज दिल्ली में शाहरुख के घर भी जाते थे और वहां शाहरुख की मां के हाथ का बना खाना भी खाते थे. वहीं, शाहरुख की मां के निधन के वक्त ऋतुराज भी एक्टर के साथ मजबूती से खड़े थे.
![Rituraj Singh and Shahrukh Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-02-2024/20794309_1.png)
वहीं, थिएटर के दौरान ऋतुराज जानते थे कि वह गौरी खान को डेट कर रहे हैं और इसलिए वह शाहरुख खान को चिढ़ाते भी थे. बता दें, शाहरुख ने ऋतुराज से कहा था कि वह गौरी खान को सच्चा प्यार करते हैं.
ये भी पढे़ं : फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, सोनू सूद, वरुण धवन समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक |