मुंबई: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की हसीना तापसी पन्नू पेरिस में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पेरिस से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ओलंपिक 2024 की भी झलकिया देखने को मिला है. एक्ट्रेस अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ पेरिस में हैं.
तापसी अपने पति-कोच मैथियास बो और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए अपनी बहन के साथ पेरिस पहुंची हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट पर खूबसूरत शहर की झलकिया शेयर की है. साथ ही उन्होंने ओलंपिक की भी तस्वीरें और क्लिप साझा की है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए तापसी ने कैप्शन में हैशटैग 'रानी इन पेरिस' दिया है. तापसी ने स्टोरी अपनी बहन की एक फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी फॉरएवर डेट'.
स्टोरी के अलावा तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों की एक सीरीज भी पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'डे 1 इंडलेस वॉकिंग. पेरिस की सबसे खूबसूरत सड़क पर चलना (माइंडी का यहीं कहना है), ग्रुप स्टेज से नॉकआउट स्टेज तक चलना. अब समय है इसे खत्म करने का.'
काम से खुश तापसी ने पति को दिया डिनर ट्रीट
इस बीच तापसी पन्नी अपने पति मैथियास के साथ डिनर डेट पर भी गई. एक्ट्रेस ने अपने पति की एक सोलो तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ओके, आज अच्छे काम के लिए उन्हें डिनर ट्रीट देते हैं.'
तापसी ने ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया सपोर्ट
तस्वीरों में तापसी को साड़ी में देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है. वे साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वे अपनी बहन शगुन के साथ सैर करती हैं. घूमने-फिरने के बाद वह पेरिस ओलंपिक 2024 के वेन्यू पर पहुंची है और वहां अपने पति मैथियास से मिलती है. उन्होंने कोर्ट से भी तस्वीरें और क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीयरअप करती दिखीं. उन्होंने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह हाथ में तिरंगा लेकर दोनों को सपोर्ट करती दिख रही हैं.
बैडमिंटन डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारत की स्टार मेन्स इियो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो के खिलाफ गेम खेला. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए इंडोनेशिया खिलाड़ियों को मात दी और सीधे बैडमिंटन डबल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.