हैदराबाद: ओलंपिक गेम्स 2024 का बीती 26 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में जोरदार आगाज हो चुका है. गेम्स के पहले दिन के लिए शेड्यूल हुए मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की निर्विरोध दूसरी बार मेंबर बनीं नीता अंबानी भी ओलंपिक सेरेमनी में शरीक हुई. नीता यहां अकेले नहीं बल्कि उनके पति और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया. शानदार ओलंपिक सेरेमनी 2024 अटैंड करने के बाद नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने मेजबान देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. अब ओलंपिक सेरेमनी और इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.
International Olympic Committee (IOC) member Nita Ambani and Industrialist Mukesh Ambani meet French President Emmanuel Macron, in Paris pic.twitter.com/wQnrdoTZWB
— ANI (@ANI) July 27, 2024
ओलंपिक सेरेमनी से आई तस्वीर में मुकेश और नीता के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है. रिच कपल ब्लैक-सूट बूट में दिख रहा है और उस पर रेनकोट डाला हुआ है. नीता और मुकेश के पीछे दुनिया के सात अजूबों में से एक एफिल टावर खड़ा नजर आ रहा है और इस आजू-बाजू दर्शक ओलंपिक के आगाज का लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं, इस तस्वीर पर यूजर्स कमेंट करने लगे हैं.
एक ने लिखा है, अंबानी जी एफिल टॉवर खरीद लो और इसे जियो का टावर बना दो. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, भारत को भी ओलंपिक गेम्स का आयोजन करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है, यह अकेले ही पूरे ओलंपिक को खरीद लेंगे.
International Olympic Committee (IOC) member Nita Ambani and Industrialist Mukesh Ambani at the opening ceremony of the Paris 2024 Olympics at the iconic Eiffel Tower. pic.twitter.com/0jD7tT974B
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बता दें, इस सेरेमनी को अटैंड करने वाले नामी-ग्रामी रईसों में टेस्ला के मालिक एलन मस्क, डेल्टा कंपनी के सीईओ एड बेस्टियन, इंडियन एक्टर राम चरण, गोल्डमैन सैक सीईओ डेविड सोलोमन, अमेरिकन सिंगर अरिना ग्रैंडे और बर्नार्ड अर्नोल्ट शामिल हैं.
बता दें, मुकेश और नीता अंबानी ने बीती 12 जुलाई को अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बेहद एक्सपेंसिव शादी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 5000 करोड़ रुपये का खर्चा आया था. इस शादी में ब्रिटेन दो पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन ने फैमिली के साथ दस्तक दी थी. अनंत-राधिका की शादी में रेसलिंग की दुनिया से संन्यास ले चुके जॉन सीना, अमेरिकन पर्सनैलिटी किम कार्दिशियन और काईली कार्दशियन भी पहुंची थीं.