ETV Bharat / entertainment

Oscars 2024 : एम्मा स्टोन ने फिल्म 'पुअर थिंग्स' से जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड, दूसरी बार घर ले गईं ट्रॉफी - एम्मा स्टोन ऑस्कर

Oscars 2024 : फिल्म पुअर थिंग्स की एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया है, जानें लिस्ट में किसे पछ़ाड़ा.

Oscars 2024
Oscars 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:06 AM IST

लॉस एंजिलेस: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म 'पुअर थिंंग्स' की एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को मिला है. एम्मा ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता है. ऑस्कर जीतने पर एम्मा स्टोन इमोशनल नजर आईं और स्टेज पर अपने दिल की बात रखी. बता दें, ओपेनहाइमर के बाद पुअर थिंग्स सबसे ज्यादा 4 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म साबित हुई है. हालांकि पुअर थिंग्स बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीतने से चूक गई.

बता दें, पूरे सात साल बाद एम्मा ने एक बार फिर ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में एम्मा ने एनेट बेनिंग (न्याद), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), सैंड्रा हुल्लर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), केरी मुलिगन (मेस्ट्रो) को पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया है.

जीत के बाद इमोशनल हुईं एम्मा

ऑस्कर अवार्ड लेने स्टेज पर गईं एम्मा स्टोन इमोशनल नजर आईं. हाथ में ऑस्कर की ट्रॉफी लेते हुए एम्मा ने कहा, 'दूसरी रात, मैं घबरा रही थी, जैसा कि आप देख सकते हैं, बहुत कुछ होता है कि शायद ऐसा कुछ हो सकता है, और योर्गोस (लैंथिमोस) ने मुझसे कहा था, प्लीज तुम खुद को इससे बाहर निकालों और वो सही था, क्योंकि यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, यह फिल्म की पूरी के लिए है, जो अपने सभी हिस्सों को एकजुट करके कुछ बड़ा करने के लिए एक साथ आई थी.'

एम्मा ने कहा थैंक्स

ऑस्कर की जीत में सभी को शामिल कर एम्मा ने फैंस और पूरी टीम का धन्यवाद भी किया. फिल्म की निर्देशक योर्गोस लैनथिमोस के लिए भी कुछ शब्द कहे. एक्ट्रेस ने कहा, 'बेला बैक्सटर में इस तोफहे के लिए धन्यवाद.'

96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'पुअर थिंग्स' ने कुल चार ऑस्कर जीते हैं, जिसमें बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड


लॉस एंजिलेस: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म 'पुअर थिंंग्स' की एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को मिला है. एम्मा ने दूसरी बार यह अवार्ड जीता है. ऑस्कर जीतने पर एम्मा स्टोन इमोशनल नजर आईं और स्टेज पर अपने दिल की बात रखी. बता दें, ओपेनहाइमर के बाद पुअर थिंग्स सबसे ज्यादा 4 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म साबित हुई है. हालांकि पुअर थिंग्स बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीतने से चूक गई.

बता दें, पूरे सात साल बाद एम्मा ने एक बार फिर ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में एम्मा ने एनेट बेनिंग (न्याद), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), सैंड्रा हुल्लर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), केरी मुलिगन (मेस्ट्रो) को पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया है.

जीत के बाद इमोशनल हुईं एम्मा

ऑस्कर अवार्ड लेने स्टेज पर गईं एम्मा स्टोन इमोशनल नजर आईं. हाथ में ऑस्कर की ट्रॉफी लेते हुए एम्मा ने कहा, 'दूसरी रात, मैं घबरा रही थी, जैसा कि आप देख सकते हैं, बहुत कुछ होता है कि शायद ऐसा कुछ हो सकता है, और योर्गोस (लैंथिमोस) ने मुझसे कहा था, प्लीज तुम खुद को इससे बाहर निकालों और वो सही था, क्योंकि यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, यह फिल्म की पूरी के लिए है, जो अपने सभी हिस्सों को एकजुट करके कुछ बड़ा करने के लिए एक साथ आई थी.'

एम्मा ने कहा थैंक्स

ऑस्कर की जीत में सभी को शामिल कर एम्मा ने फैंस और पूरी टीम का धन्यवाद भी किया. फिल्म की निर्देशक योर्गोस लैनथिमोस के लिए भी कुछ शब्द कहे. एक्ट्रेस ने कहा, 'बेला बैक्सटर में इस तोफहे के लिए धन्यवाद.'

96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'पुअर थिंग्स' ने कुल चार ऑस्कर जीते हैं, जिसमें बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड


Last Updated : Mar 11, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.