ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'कुली' के सेट पर रजनीकांत ने 'वेट्टैयन' के गाने पर किया डांस, देखें 'थलाइवा' के ओणम सेलिब्रेशन की झलक - Rajinikanth Celebrates Onam - RAJINIKANTH CELEBRATES ONAM

Rajinikanth Celebrates Onam: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्म कुली के सेट पर जबरदस्त डांस करके ओणम सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Rajinikanth
रजनीकांत (Instagram (sunpictures))
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 15, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 5:42 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' के सेट पर ओणम सेलिब्रेट किया. फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ खुशी से झूम रहे हैं और ओणम का शानदार जश्न मना रहे हैं. थलाइवर ने डांस के लिए ग्रीन शर्ट और मुंडू (दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पहना जाने वाला ट्रेडिशनल वियर) पहना और जमकर डांस किया.

कुली और वेट्टैयन का हुआ क्रॉसओवर

थलाइवर ने अपनी आने वाली फिल्म कुली के सेट पर अचानक डांस करना शुरू कर दिया. डांस के लिए उन्होंने जो गाना चुना वह उनकी आने वाली दूसरी फिल्म वेट्टैयन का मनासिलायो था, जिससे एक शानदार क्रॉसओवर हो गया. उन्होंने मजे-मजे में अपनी दोनों फिल्मों का प्रमोशन कर दिया. प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने कुली के सेट पर मनासिलायो गाने पर रजनीकांत के डांस का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. फिल्म के 2025 की में रिलीज होने की उम्मीद है. कुली में रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन अक्कीनेनी, सत्यराज जैसे सितारे हैं.

जल्द रिलीज होगी वेट्टैयन

वेट्टैयन की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन खास रोल प्ले कर रहे हैं. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित एक दमदार एक्शन एंटरटेनर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि एक्टर एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे. इसी बीच रजनीकांत को वेट्टैयन के डबिंग सेशन में देखा गया जहां वे हमेशा की तरह स्वैग में नजर आए. कुली एक्टर ने डबिंग सेशन के लिए व्हाईट कुर्ता और लुंगी पहनी. बिहाइंड-द-सीन वीडियो में सुपरस्टार को अपनी कार से डबिंग के लिए स्टूडियो में जाते हुए देखा सकता है जिसके बाद रजनीकांत वेट्टैयन की टीम और निर्देशक टीजे ज्ञानवेल का से मिलते हैं. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' के सेट पर ओणम सेलिब्रेट किया. फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ खुशी से झूम रहे हैं और ओणम का शानदार जश्न मना रहे हैं. थलाइवर ने डांस के लिए ग्रीन शर्ट और मुंडू (दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पहना जाने वाला ट्रेडिशनल वियर) पहना और जमकर डांस किया.

कुली और वेट्टैयन का हुआ क्रॉसओवर

थलाइवर ने अपनी आने वाली फिल्म कुली के सेट पर अचानक डांस करना शुरू कर दिया. डांस के लिए उन्होंने जो गाना चुना वह उनकी आने वाली दूसरी फिल्म वेट्टैयन का मनासिलायो था, जिससे एक शानदार क्रॉसओवर हो गया. उन्होंने मजे-मजे में अपनी दोनों फिल्मों का प्रमोशन कर दिया. प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने कुली के सेट पर मनासिलायो गाने पर रजनीकांत के डांस का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. फिल्म के 2025 की में रिलीज होने की उम्मीद है. कुली में रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन अक्कीनेनी, सत्यराज जैसे सितारे हैं.

जल्द रिलीज होगी वेट्टैयन

वेट्टैयन की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन खास रोल प्ले कर रहे हैं. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित एक दमदार एक्शन एंटरटेनर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि एक्टर एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे. इसी बीच रजनीकांत को वेट्टैयन के डबिंग सेशन में देखा गया जहां वे हमेशा की तरह स्वैग में नजर आए. कुली एक्टर ने डबिंग सेशन के लिए व्हाईट कुर्ता और लुंगी पहनी. बिहाइंड-द-सीन वीडियो में सुपरस्टार को अपनी कार से डबिंग के लिए स्टूडियो में जाते हुए देखा सकता है जिसके बाद रजनीकांत वेट्टैयन की टीम और निर्देशक टीजे ज्ञानवेल का से मिलते हैं. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 15, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.